बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरदीप सिंह नाम का 26 साल का युवक महिलाओं का पीछा पर उनके वीडियो बना लेता था. इसके बाद वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देता था. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई तब हुई, जब एक छात्रा ने अपने साथ हुई घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया और पुलिस से हेल्प मांगी.
छात्रा ने कहा कि वह बेंगलुरु में चर्च स्ट्रीट पर दोस्तों के साथ घूम रही थी, तभी उसकी जानकारी के बिना उसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया और बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया गया. इस वीडियो को देख वह हैरान रह गई, उससे वह बेहद असहज थी. वीडियो को रिपोर्ट करने और हटवाने की कोशिशें भी नाकाम रहीं.
इसके बाद छात्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने इस पूरी कहानी को बयां किया और घटना को लेकर आवाज उठाई. उसने कहा कि आरोपी युवक चर्च स्ट्रीट और कोरमंगला जैसी जगहों पर कैमरा लेकर घूमता है और महिलाओं का पीछा कर उनकी क्लिप्स रिकॉर्ड करता है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद छात्रा को अनजान लोगों से आपत्तिजनक मैसेज मिलने लगे, जिससे वह परेशान हो गई. छात्रा ने कहा कि यह consent का उल्लंघन है. सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति कोई कैसे वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस केस में छात्रा ने बेंगलुरु पुलिस और साइबर क्राइम को टैग करते हुए कार्रवाई की अपील की.
इस मामले की जांच में सामने आया कि आरोपी के इंस्टाग्राम पेज पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे. वह महिलाओं के वीडियोज 'स्ट्रीट सीन' के नाम पर अपलोड कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने साइबर क्राइम से संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है. पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.