अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस लैंड' आने के साथ ही हिट हो गई है. पहले 24 घंटे में इस किताब की 8,90,000 प्रतियां बिक चुकी हैं. इसके साथ ही यह किताब मॉडर्न इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति द्वारा लिखे गए बेस्ट सेलिंग बुक की लिस्ट में आ गई है. पहले दिन हुई बिक्री 'पेंगुइन रैंडम हाउस' के लिए रिकॉर्ड है, जिसमें किताब को खरीदने के लिए पहले हुई बुकिंग, ई-बुक और ऑडियो की बिक्री भी शामिल है.
हालांकि अभी यह पेपरबैक के तौर पर नहीं आई है इसके बावजूद अब तक पब्लिशर्स और ओबामा को 60 मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि मिल चुकी है.
'पेंगुइन रैंडम हाउस' के प्रकाशक डेविड ड्रेक ने कहा, '' हम पहले दिन की बिक्री से खुश हैं. यह उस व्यापक उत्साह को दर्शाता है, जो पाठकों को पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की बहुप्रतीक्षित पुस्तक के लिए था.'' 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' अभी 'एमेजन' और 'बार्न्स एंड नोबल' (डॉट कॉम) पर शीर्ष पर है 'बार्नस एंड नोबल' के सीईओ जेम्स डोंट ने कहा कि पहले दिन इसकी 50, 000 से अधिक प्रतियां बिकी और 10 दिन में 10 लाख प्रतियां बिकने की उम्मीद है. ओबामा के 768 पृष्ठों के संस्मरण की कीमत 45 डॉलर है.
बता दें, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब आने के साथ ही भारत की राजनीति में भी कई मुद्दे गर्माने लगे हैं. दरअसल किताब के अंदर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य कुछ लोगों के भी जिक्र हैं. राहुल गांधी को लेकर बराक ओबामा ने किताब में लिखा है, 'उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है. लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है.'
देखें: आजतक LIVE TV
ओबोमा ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुंबई के 26/11 हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे थे. हालांकि, इसका उन्हें राजनीतिक नुकसान भुगतना पड़ा. सिंह ने इस बात पर भी चिंता जताई थी कि मुस्लिम-विरोधी भावनाएं बढ़ रही हैं जिससे बीजेपी की ताकत बढ़ रही है.
अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे ओबामा ने अपनी किताब में कहा है कि 1990 के दशक में भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक बाजार आधारित हुई, जिससे भारतीयों का असाधारण उद्यमिता कौशल सामने आया और इससे विकास दर बढ़ी, तकनीकी क्षेत्र फला-फूला और मध्यमवर्ग का तेजी से विस्तार हुआ.
किताब में ओबामा ने 2008 के चुनाव प्रचार अभियान से लेकर राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के अंत में एबटाबाद (पाकिस्तान) में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने के अभियान तक की अपनी यात्रा का विवरण दिया है.