scorecardresearch
 

Farmers Protest: 'देश में लागू हो वन नेशन-वन एमएसपी...', किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया

शंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले बजरंग पूनिया ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" पर बोलते हुए कहा, "देश में अगर वन नेशन, वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तो वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए."

Advertisement
X
पहलवान बजरंग पूनिया शंभू बॉर्डर रवाना हुए
पहलवान बजरंग पूनिया शंभू बॉर्डर रवाना हुए

शंभू बॉर्डर (हरियाणा-पंजाब बॉर्डर) पर आज एक बार फिर संग्राम छिड़ सकता है. आज एक बार फिर 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने जा रहा है. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ही प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे दिल्ली की तरफ रवाना होगा. इसी बीच पहलवान बजरंग पूनिया का बयान भी सामने आया है. शंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले बजरंग पूनिया ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" पर बोलते हुए कहा, "देश में अगर वन नेशन, वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तो वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए."

शंभू बॉर्डर रवाना हुए पहलवान बजरंग पूनिया
कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. वह युवाओं और किसानों के काफिले के साथ सोनीपत से शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हुए, जहां किसान लंबे समय से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. शंभू बॉर्डर रवाना होने से पहले बजरंग पूनिया ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" पर बोलते हुए कहा, "देश में अगर वन नेशन, वन इलेक्शन की बात हो सकती है, तो वन नेशन, वन एमएसपी भी लागू होना चाहिए."

किसानों के साथ रहने का किया वादा
बजरंग पूनिया ने कहा, "मैं पहले भी किसानों के साथ था, अब भी हूं और आगे भी किसानों के साथ खड़ा रहूंगा." उन्होंने सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने की अपील की. पूनिया ने कहा कि किसान नेताओं से बातचीत कर सभी संगठनों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे. बजरंग पूनिया ने किसान नेता जगजीत सिंह डालेवाल की तारीफ करते हुए कहा, "उनका कोई स्वार्थ नहीं है. वह देश के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं."

Advertisement

सरकार पर साधा निशाना
पूनिया ने किसानों के प्रति सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए कहा, "किसानों को उनके अधिकारों के बदले केवल आंसू गैस, लाठी-डंडे और जहरीली गैस दी जा रही है." उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ किसानों के हक की है, जिसे वह हर हाल में लड़ते रहेंगे.

उधर, शंभू बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए किसानों ने भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई. उन्होंने डीसी अंबाला के संगरूर के डीसी को पत्र लिखने पर साजिश की आशंका भी जताई.

बीजेपी सांसद के बयान की निंदा

किसानों ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरकार के बातचीत न करने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के ब्यान की भी निंदा की. किसानों ने कहा,'मुद्दा इतनी देरी से क्यों उठाया गया. सरकार उनकी है, पुलिस-प्रशासन उनका है. जांच क्यों नहीं कराई. रामचंद्र जांगड़ा को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने रामचंद्र जांगड़ा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निकालने की मांग भी की.' बता दें कि सांसद ने किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने किसानों को 'पंजाब के नशेड़ी' कहकर संबोधित भी किया था.

आंदोलन पर क्या बोले किसान नेता पंधेर?

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर बोलते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा,'सरकार को बातचीत करने और बल न प्रयोग करने के लिए कहा गया है. अब देखते हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की कितनी बात मानती है.'

Advertisement

डल्लेवाल के अनशन का 19वां दिन

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर से अनशन पर हैं. आज उनके अनशन को पूरे 19 दिन हो चुके हैं. किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है. डल्‍लेवाल के आमरण अनशन को देखते हुए भारतीय किसान यूनि‍यन (टिकैत) ने भी उनके आंदोलन को समर्थन दिया है. नेता राकेश टिकैत आज खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्‍लेवाल से मुलाकात करने वाले हैं.

ये हैं किसानों की 12 मांगें

1) सभी फसलों की खरीद पर MSP गारंटी अधिनियम बनाया जाए. डॉ. स्वामीनाथन आयोग के निर्देश पर सभी फसलों की कीमतें C2+50% फॉर्मूले के अनुसार तय की जाएं.

2) गन्ने का एफआरपी और एसएपी स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार दिया जाना चाहिए, जिससे यह हल्दी सहित सभी मसालों की खरीद के लिए एक राष्ट्रीय प्राधिकरण बन जाए.

3) किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी.

4) पिछले दिल्ली आंदोलन की अधूरी मांगें...

> लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय हो. सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

> पिछले आंदोलन के समझौते के मुताबिक घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.

> दिल्ली मोर्चा सहित देश भर में सभी आंदोलनों के दौरान किसानों पर दर्ज मामले/मुकदमें रद्द किए जाएं.

Advertisement

> आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों और मजदूरों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी दी जाए.

> दिल्ली (सिंघु बॉर्डर) में किसान मोर्चा के शहादत स्मारक के लिए जगह दी जाए.

> बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में देने वाले बिजली संशोधन विधेयक पर दिल्ली किसान मोर्चा के दौरान सहमति बनी थी कि इसे उपभोक्ता को विश्वास में लिए बिना लागू नहीं किया जाएगा, जो की अभी अध्यादेशों के माध्यम से पिछले दरवाजे से लागू किया जा रहा है, इसे निरस्त किया जाना चाहिए.

> कृषि क्षेत्र को प्रदूषण कानून से बाहर रखा जाना चाहिए.

5) भारत को WTO से बाहर आना चाहिए. कृषि वस्तुओं, दूध उत्पादों, फलों, सब्जियों और मांस आदि पर आयात शुल्क कम करने के लिए भत्ता बढ़ाना चाहिए. प्राथमिकता के आधार पर भारतीय किसानों की फसलों की खरीद की जाए.

6) किसानों और 58 वर्ष से ज्यादा उम्र के कृषि मजदूरों के लिए पेंशन योजना लागू करके 10 हजार रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाए.

7) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार के लिए सरकार स्वयं बीमा प्रीमियम का भुगतान करे, सभी फसलों को योजना का हिस्सा बनाया जाए, नुकसान का आकलन करते समय खेत एकड़ को एक इकाई के रूप में मानकर नुकसान का आकलन किया जाए.

Advertisement

8) भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को उसी तरीके से लागू किया जाए. भूमि अधिग्रहण के संबंध में राज्यों को दिए गए केंद्र सरकार के निर्देशों को रद्द किया जाए.

9) मनरेगा के तहत हर साल 200 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाए, मजदूरी बढ़ाकर 700 रुपए प्रतिदिन की जाए. इसमें कृषि को शामिल किया जाए.

10) कीटनाशक, बीज और उर्वरक अधिनियम में संशोधन करके कपास सहित सभी फसलों के बीजों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए. नकली और घटिया उत्पादों का निर्माण और बिक्री करने वाली कंपनियों पर दंड लगाकर उनका लाइसेंस रद्द किया जाए.

11) संविधान की पांचवीं अनुसूची का कार्यान्वयन.

12) श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 26 हजार रुपये प्रतिमाह करने की मांग.

किसानों के प्रोटेस्ट से जुड़े सभी अपडेट्स यहां देखें

किसानों के प्रोटेस्ट पर किसने क्या कहा-

नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान आंदोलन पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है." उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदी जा रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति करती है, जबकि हम किसानों के लिए जमीन पर काम कर रहे हैं."

सरवन सिंह पंधेर, किसान नेता: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, "पूरा देश किसान आंदोलन के साथ है, लेकिन मोदी और बीजेपी इस आंदोलन से दूरी बनाए हुए हैं." पंधेर ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जो समाज में फूट डालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "सरकार देश की जनता से बड़ी नहीं होती, लेकिन बीजेपी पंजाब और हरियाणा में लड़ाई करवाने की कोशिश कर रही है."

Advertisement

अनिल विज, : हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसानों को कुछ दिन के लिए आंदोलन टालना चाहिए. मेरी राय है कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट की बात माननी चाहिए."

सुबह 10ः20 बजे- बजरंग पूनिया बोले- देश में लागू हो 'वन नेशन-वन एमएसपी

सुबह 10ः15 बजे- शंभू बॉर्डर पहुंच रहे हैं पहलवान बजरंग पूनिया

सुबह 10ः00 बजे- शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था आज फिर दिल्ली कूच की तैयारी में

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement