25 दिसंबर को क्रिसमस जहां पूरे देश में धूम-धाम से मनाया गया, वहीं कुछ जगहों से निराश करने वाली खबरें भी आईं. कुछ हिंदूवादी संगठनों ने देश में कई जगह पर क्रिसमस मनाए जाने का विरोध किया और प्रदर्शन किया.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हिंदूवादी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एक स्कूल में घुस गए और वहां क्रिसमस सेलिब्रेशन के रंग में भंग डालने की कोशिश की. बजरंग दलके कार्यकर्ताओं के गुस्साए चेहरे देखकर मासूम बच्चे भी सहम गए. कुरुक्षेत्र के सहारा स्कूल में क्रिसमस मनाया जा रहा था. इस कार्यक्रम में बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने पोस्टर फाड़े और जमकर उपद्रव किया.
स्कूल मैनेजमेंट ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और कार्यक्रम के दौरान हनुमान चालीसा चला दी. स्कूल मैनेजमेंट ने इस मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है. उधर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया.
चर्च में जाकर की मारपीट
वहीं असम के सिलचर से भी ऐसी ही खबर आई. शिलचर के जेल रोड स्थित चर्च में बजरंग दल ने अचानक आकर उत्पात मचाया और धमकी दी, जिसे पुलिस ने आकर चर्च बंद करा दिया. कछाड़ जिले के जेल रोड स्थित चर्च में क्रिसमस मनाया जा रहा था. वहा भी बजरंग दल के कुछ लोगों द्वारा धमकी दी गई और उन्होंने चर्च में उत्पात भी मचाया.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां कुछ युवकों के साथ मारपीट भी की. लोग चारों और भागने लगे और इलाके में अफरातफरी मच गई. जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस तुरंत जेल रोड चर्च पहुंची और वहां से लोगों को हटाकर, चर्च बंद कर दिया. सिलचर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी धार्मिक स्थान पर एसा उत्पात मचाया गया हो.
वहीं गुरुग्राम के पटौदी से भी क्रिसमस का विरोध किए जाने की खबर थी. यहां भी क्रिसमस पर जय श्री राम के नारे लगाए गए.