Ayodhya Railway Station Latest Update: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी अब अंतिम स्वरूप ले रही हैं. जहां एक तरफ मुख्य मंदिर के निर्माण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, तो वहीं रामपथ, भक्ति पथ और सुग्रीव किले के आसपास का सौंदर्यीकरण का काम भी अंतिम दौर में है. रामनगरी में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. इससे पहले ही अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
सज-धज कर तैयार हो रही अयोध्या नगरी
22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में अब रंग रोगन, साफ सफाई और कलाकृति का काम हर तरफ नजर आ रहा है. इसी के साथ, सड़कों के दोनों किनारों पर मौजूद प्रतिष्ठानों, भवनों व दुकानों को एक ही डिजाइन और रंग में रंगा जा रहा है. डिवाइडर पर पौधे लगाए जा रहे हैं. बस स्टॉप भी बन रहे हैं और सड़क के किनारे फुटपाथ को सजाने का काम भी चल रहा है.
अंतिम चरण में अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम
अयोध्या नगरी को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है. वहीं, अयोध्या रेलवे स्टेशन का कार्य भी अब अंतिम चरण में है. आधुनिक तौर पर बनाए गए रेलवे स्टेशन में यात्री की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. इस स्टेशन पर राम मंदिर की झलक के साथ मॉडर्न आर्किटेक्चर भी देखने को मिल रहा है. यात्रियों को सभी मॉडर्न सुविधाएं इस स्टेशन पर मिलेंगी. बता दें, स्टेशन की शुरुआत पीएम मोदी महीने के अंत में करने जा रहे हैं. रेलवे द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या तक के लिए ट्रेनें शुरू करने की योजना है और इनमें एक नहीं बल्कि दर्जनों ट्रेनें शामिल हैं.
चार्टेड सेवा के रूप में भी बुक हो सकेंगी ट्रेनें
वहीं, रेलवे द्वारा अयोध्या आने वाले टूरिस्ट समूह के लिए कुछ ट्रेनों को चार्टेड सेवा के रूप में बुक करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं, जब बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अयोध्या पहुंचेंगे तब रेलवे और टिकटिंग पीएसयू, समेत आईआरसीटीसी द्वारा 10-15 दिनों के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए 24 घंटे खानपान सेवा का इंतजाम किया जाएगा. इस मांग को पूरा करने के लिए कई फूड स्टॉल्स का भी इंतजाम किया जाएगा. इन सभी तैयारियों को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा काम को अंतिम रुप दिया जा रहा है. बता दें, 19 जनवरी के बाद यात्रियों के लिए अयोध्या तक ट्रेन सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
19 जनवरी से शुरू हो जाएगा ट्रेन का संचालन
राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए 19 जनवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. अयोध्या को दिल्ली, मुंबई चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू के साथ-साथ कई और शहरों से जोड़ा जाएगा. यात्रियों को हर सुविधा देने के लिए अयोध्या स्टेशन को एक नया रूप दिया गया है. इस स्टेशन पर फूड कोर्ट, एसी वेटिंग लाउंज, एस्क्लेटर, लिफ्ट, वाईफाई जैसी सुविधाएं होंगी. साथ ही, आईआरसीटीसी तीर्थयात्रा के दौरान चौबीसों घंटे खानपान की सर्विस भी यात्रियों को देगा. वहीं सरयू नदी पर इलेक्ट्रिक कैटामारन की सवारी भी यात्रियों के लिए एक नया आकर्षण होगी.
राम मंदिर निर्माण कार्य देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग
राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर तीर्थयात्रियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. खास तौर पर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के नए परिसर का काम को देखने पहुंच रहे हैं. आज तक से बातचीत में श्रद्धालुओं ने कहा की राम की अयोध्या को बनते देखना अपने आप में एक बड़ा मौका है इसीलिए बड़ी संख्या में लोग देशभर से यहां पहुंच रहे हैं. मंदिर के उद्घाटन के बाद यह संख्या चौगनी हो जाएगी और उम्मीद है कि प्रतिदिन एक लाख दर्शनार्थी अयोध्या पहुंचेंगे.
वहीं सुरक्षा इंतजामों पर आज तक बातचीत में अयोध्या आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर के लिए नई सुरक्षा योजना लागू होगी, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बगैर जांच पड़ताल के मंदिर के आस-पास भी नहीं घूम सकेगा, जगह–जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. इसके अलावा 2500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.