एक्सिओम-4 मिशन (AXIOM-4 Mission) के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए भारतीय एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. वह कर्नाटक में यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) के साथ हैम रेडियो के जरिए कॉन्टैक्ट करेंगे और स्कूली छात्रों संग लाइव बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम का समन्वयन इसरो द्वारा किया जा रहा है और पूरे भारत से स्कूली छात्र इससे जुड़ेंगे. इसका मकसद स्पेस साइंस और स्पेस एक्सप्लोरेशन में करियर बनाने के लिए युवा पीढ़ी को प्रेरित करना है.
शुभांशु शुक्ला, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं. वर्तमान में वह 14 दिवसीय मिशन पर हैं, जहां वह अन्य एक्सिओम-4 क्रू मेम्बर्स के साथ साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट और आउटरीच एक्टिविटी कर रहे हैं. इस हैम रेडियो सेशन के दौरान स्कूली छात्र और इंजीनियर शुभांशु शुक्ला के साथ लाइव बातचीत करेंगे, माइक्रो ग्रेविटी में रहने के दौरान आने वाली चुनौतियों और रिसर्च के बारे में सवाल पूछेंगे.
यह भी पढ़ें: 'आपसे बात करते वक्त मैंने अपने पैरों को बांध रखा है', शुभांशु शुक्ला ने PM मोदी से बताईं स्पेस की चुनौतियां
हैम रेडियो क्या होता है?
हैम रेडियो, जिसे आधिकारिक तौर पर एमेच्योर रेडियो के रूप में जाना जाता है, आम लोगों द्वारा संचालित एक नॉन-कमर्शियल रेडियो कम्युनिकेशन सर्विस है. इस रेडियो सर्विस को सरकार से लाइसेंस प्राप्त होता है. एक निश्चित रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके हैम ऑपरेटर दूर-दराज के शहरों, दूसरे देशों और यहां तक कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स के साथ भी कम्युनिकेशन स्थापित कर सकते हैं. हैम रेडियो आपातकालीन स्थितियों के दौरान अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध है, जब पारंपरिक नेटवर्क विफल हो जाते हैं. इस तरह के रेडियो वैश्विक मित्रता और वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए भी प्रसिद्ध हैं.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला के साथ अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर दिखे बाकी 10 लोग कौन हैं? क्या करती है वहां परमानेंट टीम
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री नियमित रूप से हैम रेडियो का उपयोग कर दुनिया भर के स्कूलों और एमेच्योर रेडियो क्लबों से जुड़ते हैं, जिससे स्पेस एक्सप्लोरेशन और ज्यादा एक्सेसिबल और इंटरैक्टिव हो जाता है. शुंभाशु शुक्ला का आईएसएस से हैम रेडिया के जरिए धरती पर संपर्क स्थापित करना भारत के स्पेस आउटरीच के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित होगा, जिसमें युवा छात्रों को पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे भारतीय अंतरिक्ष यात्री से सीधे बात करने का दुर्लभ अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला के युवाओं को टिप्स, स्पेस में उनके प्रयोग से खेती को होने वाले फायदे पीएम मोदी को बताए
रेडियो कॉन्टैक्ट कब होगा?
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला द्वारा अंतरिक्ष स्टेशन से रेडियो कॉन्टैक्ट शुक्रवार, 4 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 3:47 बजे होने वाला है. यह हैम रेडियो कॉन्टैक्ट भारतीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शिक्षा के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण होगा, जो ग्लोबल स्पेस एक्सप्लोरेशन में राष्ट्र की बढ़ती उपस्थिति का प्रतीक होगा.