scorecardresearch
 

ओवैसी ने कसा पीएम मोदी पर तंज- डायमंड पर GST 0.25% और ऑक्सीजन पर 12%

असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट कर भारत सरकार की रणनीति पर सवाल उठा दिए हैं. उनकी तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री की नजरों में 'ईज ऑफ लिविंग' का मतलब- पॉलिश डायमंड पर जीएसटी 0.25% और ऑक्सीजन पर 12%.

Advertisement
X
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फोटो पीटीआई)
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फोटो पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओवैसी ने कसा पीएम मोदी पर तंज
  • ऑक्सीजन पर लगे GST को बताया गलत
  • शुक्रवार को GST कांउसिल की अहम बैठक

कोरोना त्रासदी के बीच देश में इस महामारी पर जबरदस्त राजनीति भी होती दिख रही है. केंद्र, राज्य पर आरोप लगा रहा है और राज्य, केंद्र की रणनीतियों को कठघरे में खड़ा कर रहा है. अब AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने उनकी 'ईज ऑफ लिविंग' पॉलिसी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि देश में ऑक्सीजन पर ज्यादा जीएसटी क्यों लगाया जा रहा है. आखिर क्यों जरूरी वस्तु पर टैक्स लगा ज्यादा कमाई का प्रयास किया जा रहा है.

ओवैसी ने कसा पीएम मोदी पर तंज

असदुद्दीन ओवैसी  ने गुरुवार को ट्वीट कर भारत सरकार की रणनीति पर सवाल उठा दिए हैं. उनकी तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री की नजरों में 'ईज ऑफ लिविंग' का मतलब- पॉलिश डायमंड पर जीएसटी  0.25% और ऑक्सीजन पर 12%. इससे पहले कांग्रेस की तरफ से भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया गया था और जोर दिया गया था कि कोरोना काल में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर जीएसटी नहीं लगना चाहिए. इसे टैक्स फ्री घोषित कर देना चाहिए.

जीएसटी कांउसिल की अहम बैठक

वैसे शुक्रवार को जीएसटी कांउसिल की अहम बैठक होने जा रही है. कहा जा रहा है कि उस बैठक में कोरोना वैक्सीन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर जीएसटी कम किया जा सकता है. अभी के लिए कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अटकलों का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में सभी को यहीं उम्मीद है कि जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी को कम किया जाएगा और आम लोगों को राहत मिलेगी. अभी ऑक्सीजन पर 12 प्रतिशत और वेंटिलेटर पर 20 प्रतिशत जीएसटी लगता है.

Advertisement

क्लिक करें- कोरोना: कम हो रहे केस, मगर बढ़ रही मौतें, जानें आंकड़ों के इस गैप का क्या कारण बता रहे एक्सपर्ट? 

ओवैसी क्यों बोले- माफी मांगें मोदी

असदुद्दीन ओवैसी की बात करें तो वे लगातार केंद्र पर हमलावर दिख रहे हैं. सरकार की कोरोना रणनीति पर उन्होंने कई बार सवाल उठाए हैं और केंद्र की तमाम तैयारियों को नाकाफी बताया है. कुछ दिन पहले एक ट्वीट कर ओवैसी  ने यहां तक कह दिया था कि पीएम मोदी को उन तमाम लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कोरोना काल में ऑक्सीजन या फिर बेड की कमी से अपने परिजनों को खो दिया था. ट्वीट में लिखा गया था कि पीएम सदन और प्रेस से बात नहीं करना चाहते हैं. वे श्मशान-कब्रिस्तान पर तो घंटों बात कर लेते हैं, लेकिन अस्पतालों पर नहीं करना चाहते हैं. उन्हें उन सभी लोगों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने ऑक्सीजन या फिर बेड की कमी से अपने परिजनों को खो दिया है.
 

Advertisement
Advertisement