केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वह पिछड़े वर्गों की एक बैठक को संबोधित करेंगे. पिछले एक पखवाड़े में यह शाह का हरियाणा सूबे का दूसरा दौरा होगा, जहां इस साल के आखिरी में चुनाव होने हैं. हरियाणा बीजेपी चीफ मोहन लाल बडोली ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बता दें कि यह कार्यक्रम महेंद्रगढ़ के पाली में आयोजित किया जाएगा.
महेंद्रगढ़ में कैसा रहा है बीजेपी का प्रदर्शन?
पिछले 10 सालों में बीजेपी ने दक्षिण हरियाणा के अहीरवाल इलाके में अच्छा चुनावी फायदा कमाया है, जिसमें महेंद्रगढ़ भी शामिल है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने बीजेपी से 10 में से पांच सीटें छीन लीं, लेकिन वह भिवानी-महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम संसदीय इलाकों में सत्तारूढ़ पार्टी को हराने में विफल रही.
इससे पहले कब हरियाणा आए थे गृहमंत्री
29 जून को अमित शाह ने पंचकूला में पार्टी की विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अकेले लड़ेगी. इस दौरान अमित शाह ने भरोसा जताया था कि पार्टी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सत्ता में वापस आएगी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के नूंह में जलाभिषेक यात्रा पर भड़काऊ पोस्ट, आरोपी ताहिर की तलाश में पुलिस
पिछले महीने मुख्यमंत्री सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित 'ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन' में एक सभा को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम में सैनी ने क्रीमी लेयर के लिए वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही कहा था कि इससे ओबीसी वर्ग को रोजगार में "काफी लाभ" मिलेगा.