बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC नंबर हैं, जो चुनावी कानूनों का सीधा उल्लंघन है. मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी लगातार "वोट चोरी" का आरोप लगाते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि कांग्रेस के कई नेता खुद चुनावी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही भारत की वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उसका सीसीटीवी वीडियो जारी किया जाए.
अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के दो वोटर ID नंबरों की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. मालवीय का दावा है कि यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह जांच करे कि पवन खेड़ा ने कैसे दो सक्रिय EPIC नंबर हासिल किए और क्या उन्होंने एक से अधिक बार वोट भी डाला. उन्होंने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं और देश की चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोपों पर कहा, "यही तो कांग्रेस पार्टी कह रही है. यही सवाल हम चुनाव आयोग के कामकाज को लेकर उठा रहे हैं... यह सूची बीजेपी नेताओं और चुनाव आयोग दोनों के पास है. कांग्रेस बार-बार इस सूची की मांग करती है, लेकिन हमें कभी नहीं मिलती... मैं चुनाव आयोग से जानना चाहता हूं कि मेरी जगह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कौन वोट डाल रहा है. मैं उसकी सीसीटीवी फुटेज चाहता हूं."
पवन खेड़ा ने कहा, "मैं 2016 में वहां से शिफ्ट हो गया था. मैंने वहां से अपना नाम कटवाने की प्रक्रिया पूरी की थी, लेकिन अब तक मेरा नाम वहां क्यों है? यही तो राहुल गांधी 7 अगस्त से लगातार चुनौती दे रहे हैं... हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसी सैकड़ों-हजारों नाम हैं, जिनका दुरुपयोग हो रहा है... एसआईआर (SIR) के तहत वे ऐसी गलतियों को वैध बना रहे हैं. इसलिए हम एसआईआर का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह अभी हो रहा है..."
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी या तेजस्वी यादव - वोटर अधिकार यात्रा से कौन ज्यादा फायदे में रहा?
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी उठाए सवाल
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से देश देख रहा है कि राहुल गांधी देश के कोने-कोने में जाकर आम नागरिकों को झूठा और चोर बताते हैं... राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा के पास दो ईपीआईसी नंबर (मतदाता पहचान पत्र) हैं... राहुल गांधी के करीबी सहयोगी वोट की हेराफेरी में शामिल हैं. जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 62, उपधारा 2 के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में वोट नहीं डाल सकता... अब मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, क्या वे मानेंगे कि असली ‘चोर’ पवन खेड़ा हैं?"
अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के कथित दो EPIC नंबर का दावा किया है:
EPIC – 1
EPIC – 2
दावे पर राहुल गांधी ने शपथ पत्र नहीं दिया- अमित मालवीय
बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने इसके साथ ही राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि उन्होंने अभी तक अपने आरोपों पर शपथपूर्वक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उन्होंने याद दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही महाराष्ट्र में कथित चुनावी गड़बड़ी से जुड़े मामले को खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: एक तरफ चुनाव, दूसरी ओर SIR... राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से ममता ने क्यों बनाई दूरी?
एसआईआर की प्रक्रिया कांग्रेस की असलियत उजागर करेगी- अमित मालवीय
अमित मालवीय ने कहा कि सच यह है कि कांग्रेस ही "क्विंटेसेंशियल वोट चोर" है और वर्षों से गैरकानूनी घुसपैठियों को वैध ठहराकर जनादेश चुराती रही है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग की एसआईआर की प्रक्रिया कांग्रेस की असलियत उजागर करेगी. मालवीय ने अंत में कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं और देश को इस सच्चाई को समझना होगा.