scorecardresearch
 

मिडिल ईस्ट और यूरोप के लिए Air India की उड़ानें फिर शुरू, ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर के बाद लिया फैसला

एअर इंडिया ने कहा कि यूरोप से आने-जाने वाली उड़ानें, जो पहले रद्द कर दी गई थीं, उन्हें भी आज से धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है, जबकि अमेरिका और कनाडा के ईस्ट कोस्ट से आने-जाने वाली सेवाएं भी यथाशीघ्र फिर से शुरू की जाएंगी.

Advertisement
X
Air India
Air India

एअर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वह आज से मध्य पूर्व और यूरोप के लिए उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर रही है. सेवाएं बहाल करने का निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मंगलवार को दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम समझौता अब प्रभावी हो गया है. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'चूंकि मध्य पूर्व के कुछ भागों में हवाई क्षेत्र धीरे-धीरे खुल रहे हैं, इसलिए एअर इंडिया आज से इस क्षेत्र के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी, तथा मध्य पूर्व से अधिकांश उड़ानें 25 जून से शुरू हो जाएंगी.' 

एअर इंडिया ने कहा कि यूरोप से आने-जाने वाली उड़ानें, जो पहले रद्द कर दी गई थीं, उन्हें भी आज से धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है, जबकि अमेरिका और कनाडा के ईस्ट कोस्ट से आने-जाने वाली सेवाएं भी यथाशीघ्र फिर से शुरू की जाएंगी. एअर इंडिया ने कहा कि वह किसी भी समय असुरक्षित माने जाने वाले हवाई क्षेत्रों से बचने के लिए निर्धारित उड़ानों को रिशिड्यूल, डायवर्ट या रद्द करने का फैसला ले सकती है. एयरलाइन कंपनी ने कहा, 'हम यात्रियों को किसी भी अपडेट के बारे में सूचित रखेंगे और उनकी समझदारी की सराहना करते हैं. हमारे यात्रियों, कर्मचारियों और विमानों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया पर DGCA सख्त, पायलट ड्यूटी नियमों के उल्लंघन पर एयरलाइन को दिया नोटिस

एयरलाइन कंपनी ने सोमवार को मध्य पूर्वी हवाई क्षेत्र में संचालित सभी उड़ानों को तत्काल निलंबित करने की घोषणा की थी, ऐसा ईरान द्वारा कतर में अल-उदीद एयर बेस को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमलों के बाद किया गया था, जहां अमेरिकी सेनाएं तैनात हैं. एअर इंडिया ने सोमवार को एक अलग और व्यापक कदम उठाते हुए उत्तरी अमेरिका और यूरोप के पूर्वी तट से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें भी निलंबित कर दी थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement