scorecardresearch
 

'चार्जशीट में गलती से जुड़ गया था मेरा नाम', AAP सांसद संजय सिंह का दावा, ED का आया जवाब

दिल्ली आबकारी मामले में जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम भी जोड़ लिया था. संजय सिंह ने दावा किया है कि अब उन्हें चिट्ठी लिखकर खेद जताया है. एजेंसी ने कहा कि आपका नाम गलती से चार्जशीट में जुड़ गया था.

Advertisement
X
आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)
आप सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)

दिल्ली आबकारी मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम भी जोड़ लिया था. संजय सिंह ने दावा किया है कि अब ईडी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर खेद जताया है. ईडी ने कहा कि आपका नाम गलती से चार्जशीट में जुड़ गया था.

इससे पहले जब ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जुड़ा था तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वो ईडी के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस करेंगे. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उन्हें संसद में दिए गए भाषण की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले साल 12 दिसंबर को संसद में ईडी-सीबीआई पर भाषण दिया था और इस साल छह जनवरी को ईडी की चार्जशीट में उनका नाम आया था. 

संजय सिंह के लीगल नोटिस पर ईडी ने दिया जवाब

संजय सिंह के लीगल नोटिस पर ईडी ने जवाब दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने अपने जवाब में कहा कि संजय सिंह का नोटिस ईडी जैसी नामी गिरामी जांच एजेंसी को  बदनाम करने की कोशिश है. ED ने कहा कि कोर्ट में लंबित मामले पर मीडिया में टिप्पणी नहीं करनी चहिए.  

Advertisement

ईडी ने कहा कि हमारी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है. इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है. सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती से नाम अभियुक्त राहुल सिंह की जगह संजय सिंह लिख गया है. ईडी ने संजय सिंह से आग्रह किया कि वह मीडिया में बयानबाजी ना करें और अपना लीगल नोटिस वापस लें. 
 

संजय सिंह ने वित्त सचिव को लिखा पत्र

संजय सिंह ने ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंदर पर कार्रवाई करने के लिए भारत सरकार के वित्त सचिव को भी पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र को ट्वीट कर कहा, "ED के झूठ का पर्दाफ़ाश करेंगे. अग्रिम कार्यवाही के लिये भारत सरकार के वित्त सचिव को मेरा पत्र." 

CBI ने केजरीवाल से 9 घंटे की थी पूछताछ 

कथित शराब नीति मामले में 16 अप्रैल को सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान उनसे 56 सवाल पूछे गए थे. पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला फर्जी है, झूठ है और गंदी राजनीति से प्रेरित है. आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है और कट्टर इमानदारी हमारी बेसिक आइडलोजी है. हम मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे. यही वजह है कि यह लोग हमारे ऊपर कीचड़ देखना चाहते हैं.
 

Advertisement

क्या है शराब घोटाला मामला?   

दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने इस नीति के लागू होने के बाद राजस्व में इजाफे के साथ ही माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था लेकिन हुआ ठीक उल्टा. दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ. दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement