scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अगस्त, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की है. केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाने का ऐलान किया है. फ्रांस ने टेलीग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पावेल ड्यूरोव को अरेस्ट किया है.

Advertisement
X
आज की पांच अहम खबरें
आज की पांच अहम खबरें

कोलकाता रेप केस मामले में आरजी कर हॉस्पिटल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई की टीम  पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर पहुंची है.केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू करने का फैसला किया है जो मौजूदा एनपीएस के साथ ही लागू रहेगा. इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं. टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के बिलेनियर फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोलकाता कांड: अब पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पहुंची CBI, फॉरेंसिक टीम के डॉक्टर के घर भी छापा
कोलकाता रेप-मर्डर मामले (Kolkata Rape-Murde Case) में नया अपडेट आया है. क्राइम वाली जगह आरजी कर हॉस्पिटल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई की टीम अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर पहुंची. इसके अलावा, चार और ठिकानों पर भी सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच पहुंची है, जिसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ. देबाशीष सोम का घर भी शामिल है.

UPS, NPS और OPS में क्या अंतर है? जानें किसमें मिलता है कौन सा फायदा
केंद्र की एनडीए कैबिनेट ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा 21 साल पहले लागू किए गए न्यू पेंशन स्कीम में रिफॉर्म को मंजूरी दी है. इसके समानांतर केंद्र ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाने का ऐलान किया है. बीते दिन, शनिवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई और अगले साल 1 अप्रैल से इसे लागू करने का प्लान है. मसलन, अब तक जहां कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम में एक का चुनाव करने का मौका मिलता था, वहां अब न्यू पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम को चुनने का अवसर मिलेगा.

Advertisement

'आप खतरे में हैं...', इजरायल ने पहले वार्निंग दी, फिर हिजबुल्लाह के ठिकानों को बमों से पाट दिया, इमरजेंसी मीटिंग कर रहे नेतन्याहू
इजरायल की सेना (आईडीएफ) लेबनान में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है. लेबनान के हवाई हमलों के जवाब में इजरायल द्वारा यह कदम उठाया गया है. इस बीच हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमलों के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाने जा रहे हैं.तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे पर अस्थायी रूप से परिचालन को सस्पेंड कर दिया गया है और उत्तरी इजरायल में रॉकेट सायरन बज रहे हैं. 

टेलीग्राम ऐप के CEO पावेल ड्यूरोव फ्रांस में गिरफ्तार, प्राइवेट जेट से जा रहे थे अजरबैजान
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के बिलेनियर फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. टीएफ1 टीवी और बीएफएम टीवी ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए इसकी सूचना दी है. जानकारी के मुताबिक ड्यूरोव अपने प्राइवेट जेट में अजरबैजान के लिए यात्रा कर रहे थे.एक पुलिस जांच के तहत अरेस्ट वारंट के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी. पुलिस का मानना है कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलने दिया.

Advertisement

शिखर धवन के बाद अब ये 11 खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास, नेशनल टीम में वापसी संभव नहीं
स्टार भारतीय बल्लेबाज श‍िखर धवन ने 24 अगस्त (शनिवार) को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. धवन ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. धवन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन व्हाइट बॉल में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. 38 वर्षीय धवन साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement