आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के एक दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, योगी सरकार प्रदेश के लाखों युवाओं को अब स्मार्टफोन की जगह लेटेस्ट टेक्नीक वाले टैबलेट बांटेंगी. इन खबरों के अलावा, भारत गुरुवार से चीनी नागरिकों को टूरिस्ट वीजा जारी करना फिर से शुरू करेगा. पढ़ें बुधवार शाम की टॉप 10 खबरें.
उनका यह दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. पीएम की इस यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन किए जाने की उम्मीद है, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को एक नई ऊंचाई मिलेगी.
सीएम योगी का युवाओं को तोहफा... स्मार्टफोन की जगह अब मिलेंगे ज्यादा फीचर्स वाले लेटेस्ट टैबलेट
यूपी की योगी सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत युवाओं को अब स्मार्टफोन की जगह लेटेस्ट तकनीक वाले टैबलेट देने का फैसला किया है. यह निर्णय लखनऊ स्थित लोक भवन में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया.
चीन के साथ रिश्तों में आ रही गर्माहट, पांच साल बाद भारत ने शुरू किया टूरिस्ट वीजा
भारत और चीन के बीच संबंधों में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. इसी कड़ी में भारत 24 जुलाई 2025 से चीनी नागरिकों को टूरिस्ट वीज़ा जारी करना दोबारा शुरू करेगा. पांच साल पहले गलवान घाटी की झड़प के बाद यह सेवा रोक दी गई थी.
IND vs ENG: केएल राहुल ने इंग्लैंड में बनाया एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बने
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल ने एक अहम उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इंग्लैंड की ज़मीन पर अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं.
यूपी: फटाफट भर दीजिए गाड़ियों के बकाया चालान, नहीं तो RC हो सकती है कैंसिल, DL भी होगा रद्द; पढ़िए पूरी डिटेल
UP में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और बकाया चालानों को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. अब तक 3 लाख से ज़्यादा गाड़ियों की RC रद्द करने और लगभग 59 हज़ार DL निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
यूपी में होने वाली AO-ARO (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. यह एग्जाम 27 जुलाई को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में कराई जाएगी.
गृह मंत्रालय जल्द ही नए ऑफिस में शिफ्ट होगा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनकर तैयार नया कार्यालय
केंद्रीय गृह मंत्रालय अब ऐतिहासिक नॉर्थ ब्लॉक से हटकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने नए और आधुनिक ऑफिस में शिफ्ट हो रहा है. यह कदम सरकारी कामकाज को अधिक डिजिटल, प्रभावी और समन्वित बनाने की दिशा में उठाया गया है.
तुर्की ने बना ली हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल, इजरायल भी होगा हमले की रेंज में
तुर्की ने मंगलवार को अपनी पहली और सबसे ताक़तवर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल ‘तायफून ब्लॉक-4’ को IDEF 2025 डिफेंस फेयर में दुनिया के सामने पेश किया. 800 किमी रेंज वाली ये मिसाइल ध्वनि से 5.5 गुना तेज़ है.
MP में 'तन्वी द ग्रेट' टैक्स फ्री, अनुपम खेर संग फिल्म देखने के बाद CM मोहन यादव का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अभिनेता-निर्देशक अनुपम खेर के साथ फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' देखने के बाद राज्य में इसे टैक्स फ्री घोषित किया.
119 देशों में फैला चिकनगुनिया वायरस...बन सकता है अगली 'महामारी', WHO ने दी चेतावनी
चिकनगुनिया वायरस एक बार फिर ग्लोबल लेवल पर गंभीर खतरा बनता जा रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो यह अगली महामारी बन सकता है.