scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 अगस्त, 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की है. गुरुवार को सीबीआई संदीप घोष के अलावा 4 अन्य ट्रेनी डॉक्टर्स को लेकर कोर्ट पहुंची जिन्होंने मृतका के साथ आखिरी बार डिनर किया था.

Advertisement
X
सीबीआई ने मांगी संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति (फाइल फोटो)
सीबीआई ने मांगी संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति (फाइल फोटो)

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की है. गुरुवार को सीबीआई संदीप घोष के अलावा 4 अन्य ट्रेनी डॉक्टर्स को लेकर कोर्ट पहुंची जिन्होंने मृतका के साथ आखिरी बार डिनर किया था. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में 2 बच्चियों से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे ने 2 शादियां की थीं, आरोपी की पहली पत्नी ने उसकी गलत आदतों से तंग आकर छोड़ दिया था, इसके बाद आरोपी ने चार महीने बाद ही दूसरी शादी कर ली थी. बिहार सरकार के पूर्व काबीना मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही उन्होंने महासचिव के पद के भी इस्तीफा दे दिया है. श्याम रजक 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे. 

कोलकाता कांड: आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और 4 ट्रेनी डॉक्टर्स को कोर्ट ले गई CBI, पॉलीग्राफी टेस्ट की दी अर्जी

सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष के पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की है. गुरुवार को सीबीआई संदीप घोष के अलावा 4 अन्य ट्रेनी डॉक्टर्स को लेकर कोर्ट पहुंची जिन्होंने मृतका के साथ आखिरी बार डिनर किया था. मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए भी अनुमति मांगी गई है.

बदलापुर: आरोपी अक्षय की 4 महीने पहले हुई थी दूसरी शादी, पड़ोसी बोले- नहीं जानते थे ऐसा हैवान यहां रहता है

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में 2 बच्चियों से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे ने 2 शादियां की थीं, आरोपी की पहली पत्नी ने उसकी गलत आदतों से तंग आकर छोड़ दिया था, इसके बाद आरोपी ने चार महीने बाद ही दूसरी शादी कर ली थी.

Advertisement

श्याम रजक का RJD से इस्तीफा, लिखा- शतरंज का शौकीन नहीं था, धोखा खा गया

बिहार सरकार के पूर्व काबीना मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही उन्होंने महासचिव के पद के भी इस्तीफा दे दिया है. श्याम रजक 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे. हालांकि एक बार फिर उनके नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने की अटकलें हैं.

बेगूसराय के डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज, पति-पत्नी ने वीडियो जारी कर रखी अपनी बात

बेगूसराय नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर पर लड़की को किडनैप करने का मामला प्रेम प्रसंग का निकला है. अपहरण के आरोपी शिव शक्ति कुमार ने अपने रिश्ते की भतीजी सजल सिंधु के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली है. शादी के बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी है. नवविवाहित जोड़े ने वैशाली पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि अपहरण को लेकर जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, पूरी तरह से झूठी है. हम लोगों ने शादी की है.

30 साल बाद बड़े पर्दे पर सलमान के साथ आएंगे आमिर? प्रोडक्शन हाउस ने दिया हिंट 'हम इस बारे में...'

Advertisement

बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स सलमान खान और आमिर खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' आज भी एक कल्ट क्लासिक है. आज से 30 साल पहले आई इस फिल्म में इन दोनों खान्स की केमिस्ट्री इतनी एंटरटेनिंग थी कि लोग आज भी इस फिल्म को खूब मजे लेकर देखते हैं. मगर इसे कुदरत की साजिश कहें या सिनेमा फैन्स की बदकिस्मती कि इन दोनों ने दोबारा किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement