आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ संसद में महाभियोग चलाने की तैयारी है. वहीं, बांग्लादेश के ढाका में हुए विमान हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है. इन खबरों के अलावा, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पढ़ें सोमवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ चलेगा महाभियोग, 207 सांसदों ने प्रस्ताव का किया समर्थन
कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ संसद में महाभियोग चलाने की तैयारी है. मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा के 145 सांसदों ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए. वहीं, राज्यसभा में 54 सांसदों ने जज वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का समर्थन किया.
बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा... 19 की मौत, 70 घायल
बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर ढाका के दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि ये एयरक्राफ्ट माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस के अंदर स्थित स्कूल पर गिरा है. अभी तक इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का सोमवार को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 101 साल के थे. उन्होंने 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. ‘वीएस’ के नाम से मशहूर अच्युतानंदन 1964 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से अलग होकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बनाई थी.
मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला Air India का विमान, तीन टायर फटे
मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को भारी बारिश के बीच कोच्चि से आया एयर इंडिया का विमान AI-2744 रनवे से फिसल गया. विमान लैंडिंग के समय रनवे 27 पर टचडाउन जोन के पास फिसलकर 16 से 17 मीटर बाहर चला गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है कि सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं. विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है.
पूर्वी पाकिस्तान से आए हिंदुओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी में मिलेगा जमीन का हक
UP सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) से विस्थापित होकर आए लोगों को वैधानिक रूप से भूमि स्वामित्व का अधिकार देने का फैसला किया. विभाजन के बाद, खासकर 1960 से 1975 के बीच पूर्वी पाकिस्तान से हज़ारों हिंदू परिवार ज़बरन विस्थापित होकर भारत आए. इनमें से बड़ी संख्या को UP के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बिजनौर और रामपुर में बसाया गया.
जेवर एयरपोर्ट के 20 किमी दायरे में निर्माण के लिए नए नियम, निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?
AAI ने यूपी के जेवर एयरपोर्ट के 20 km के दायरे में ऊंचाई से संबंधित सख्त नियम लागू किए हैं. इसके तहत 4 km दायरे में 6 मंज़िल से ऊंची इमारतों का निर्माण बैन है, और मोबाइल टावरों को लगाने पर भी रोक है. 10 km दायरे में बिना NOC के किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं कर सकते है. 20 km दायरे में ऊंचाई क्लीयरेंस के लिए AAI से NOC अनिवार्य है.
Asia Cup Hockey: पाकिस्तान को भारत में लग रहा 'डर'! हॉकी टीम भेजने से किया इनकार, FIH को लिखा पत्र
पाकिस्तान ने अपनी हॉकी टीम को भारत आकर एशिया कप में भाग लेने से मना कर दिया है. पाकिस्तानी हॉकी महासंघ ने इसके पीछे की वजह सुरक्षा कारणों को बताया है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ के प्रमुख तारीक बुगती ने कहा कि मौजूदा हालात में पाकिस्तानी टीम को सुरक्षा संबंधी खतरों का सामना करना पड़ सकता है.
CM योगी की नई योजना: 18 हजार से ज्यादा सैलरी वाली नौकरी, अडानी-SBI और ताज ग्रुप में रोजगार की गारंटी
UP सरकार ने ज़ीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत एक ऐसी रोज़गार योजना का प्लान तैयार किया है जो न सिर्फ ट्रेनिंग देगी, बल्कि कई नामी कंपनियों में सीधे नौकरियों से जोड़ेगी. इस अभियान के पहले चरण में 300 ग़रीब परिवारों के मुखियाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर की जाएगी. आजतक के अनुसार, इससे उन्हें ₹18,400 प्रति माह सैलरी वाली नौकरियों से जोड़ा जा सकेगा.
मॉर्निंग वॉक के दौरान CM एमके स्टालिन को आया चक्कर, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सोमवार सुबह चेन्नई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने बताया है कि CM एमके स्टालिन को रूटीन मॉर्निंग वॉक के दौरान हल्के चक्कर आने की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें लक्षणों के मूल्यांकन और ज़रूरी डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए में भर्ती कराया गया है. सीएम को शाम तक छुट्टी मिल सकती है.
Farokh Engineer: ओल्ड ट्रैफर्ड में सजेगा इस भारतीय क्रिकेटर का नाम, लंकाशायर देगा अनोखा सम्मान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्लाइव लॉयड के नाम पर उनके पूर्व काउंटी क्लब लंकाशायर द्वारा प्रतिष्ठित ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में स्टैंड का नाम रखा जाएगा. ये सम्मान भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान दिया जाएगा. इंजीनियर ने लगभग एक दशक तक लंकाशायर के लिए खेला, जबकि क्लाइव लॉयड दो दशकों तक क्लब से जुड़े रहे.