scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 अगस्त 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि उनका खुद का EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बदल दिया गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के अध्यक्ष शिबू सोरेन की हालत गंभीर है. दिल्ली के कोर्ट ने गुरुग्राम के शिकोहपुर भूमि डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा और 10 अन्य को नोटिस जारी किया गया है. पढ़ें शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
हासन से पूर्व सांसद प्रजव्ल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा (फाइल फोटो- ITG)
हासन से पूर्व सांसद प्रजव्ल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा (फाइल फोटो- ITG)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि उनका खुद का EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बदल दिया गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के अध्यक्ष शिबू सोरेन की हालत गंभीर है. दिल्ली के कोर्ट ने गुरुग्राम के शिकोहपुर भूमि डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा और 10 अन्य को नोटिस जारी किया गया है. पढ़ें शनिवार शाम की बड़ी खबरें.

प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, ₹11 लाख का जुर्माना भी लगा, बलात्कार केस में ठहराया गया था दोषी

पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट ने बलात्कार, यौन शोषण, धमकी और डिजिटल अपराधों के गंभीर मामले में 1 अगस्त को दोषी करार दिया था. अब कोर्ट ने दो मामलों में आजीवन कारावास के साथ अन्य मामलों में कुल मिलाकर 11 लाख रुपये जुर्माना देने का आदेश दिया है. यह पूरी राशि पीड़िता को मुआवजे के रूप में दी जाएगी. सजा आज से प्रभावी हो गई है.

'अगर मेरा EPIC नंबर बदला गया, तो कितने वोटर्स का बदला होगा...', EC के जवाब पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि उनका खुद का EPIC नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) बदल दिया गया है. उन्होंने इसे एक "साज़िश" करार दिया है और आशंका जताई है कि इससे कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा सकते हैं.

Advertisement

राहुल गांधी बोले- कृषि कानून पर अरुण जेटली ने मुझे धमकाया था, BJP का पलटवार- 2019 में उनका निधन हुआ, 2020 में कैसे मिले?

राहुल गांधी ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को लेकर ऐसा दावा कर दिया, जिसे भाजपा ने 'फेक न्यूज' करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब अरुण जेटली का निधन 2019 में हो गया तो वह राहुल गांधी से मिलने 2020 में कैसे आ गए?

तरनतारन फेक एनकाउंटर केस: 32 साल बाद मिला न्याय, SSP-DSP सहित 5 पूर्व पुलिस अधिकारी दोषी करार

पंजाब के तरनतारन जिले में साल 1993 में हुए एक फेक एनकाउंटर केस में मोहाली स्थित सीबीआई कोर्ट ने पांच पूर्व पुलिस अधिकारियों को दोषी करार दिया है. दोषियों में एसएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. 32 साल पुराने इस मामले में इन पर आपराधिक षड्यंत्र, हत्या और सबूत मिटाने के संगीन आरोप साबित किए गए हैं. कोर्ट 4 अगस्त को इनके लिए सजा का ऐलान करेगी.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर रखा गया, हालत गंभीर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के अध्यक्ष शिबू सोरेन की हालत गंभीर है. उन्हें राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. ये जानकारी आज (शनिवार) को सूत्रों के हवाले से मिली है.

Advertisement

'दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत', ट्रंप की 'डेड इकोनॉमी' वाली टिप्पणी के बाद आया PM मोदी का बयान

यूपी के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है. अस्थिरता का माहौल है. ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं. भारत भी दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. इसलिए भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है. हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, युवाओं के रोजगार और हित हमारे लिए सर्वोपरि हैं.

जमीन घोटाले में घिरे रॉबर्ट वाड्रा, कोर्ट ने जारी किया समन, 28 अगस्त को पेशी के आदेश

गुरुग्राम के शिकोहपुर भूमि डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले रॉबर्ट वाड्रा और 10 अन्य को नोटिस जारी किया है. जांच के बाद 37.64 करोड़ रुपये की 43 संपत्तियों को अटैच किया गया है.

फैक्ट चेक: लड़की को थप्पड़ मार रहे शख्स का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है, नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया और लिखा, 'पिट रही है जिहादी बॉयफ्रेंड से... घर के लोग डांट देते तो धमकी दे देगी. प्रेमानंद महाराज जी ने सच बोल दिया तो हैरानी जताई जा रही है.

Advertisement

सुबह 8 से रात 8 तक खुलेंगे डीयू कॉलेज, आदेश से शिक्षकों में मचा हड़कंप

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने सभी कॉलेजों और संस्थानों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि इस कदम का मकसद संसाधनों का इष्टतम उपयोग (Optimum Use) करना है. लेकिन, इस फैसले से शिक्षक वर्ग में नाराजगी देखने को मिल रही है.

500 लोगों पर केस दर्ज, 17 गिरफ्तार, धारा 163 लागू... पुणे में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर एक्शन

पुणे जिले के दौंड तहसील स्थित यावत गांव में शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 500 से अधिक लोगों के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की हैं. हिंसा और आगजनी की घटनाओं के सिलसिले में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement