आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बताया कि हमारे निरंत प्रयासों के चलते यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टल गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी निमिषा की सजा रद्द नहीं हुई है. गृह मंत्रालय ने बताया कि बीते चार सालों में ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट और साइबर अटैक जैसे मामलों में 401% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस साल 2025 में 30 जून तक 12 लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. उत्तराखंड पंचायत चुनाव के सभी 358 जिला पंचायत सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी को 124, कांग्रेस को 106, निर्दलीयों को 128 सीटें मिली हैं. पढ़ें शनिवार सुबह का टॉप खबरें...
'निमिषा प्रिया की फांसी टली, रिहाई के दावे गलत', सामने आया MEA का बयान
भारत सरकार ने पुष्टि की है कि यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टाल दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि हमारे निरंतर प्रयासों के चलते यमन ने निमिषा प्रिया की सजा को फिलहाल लागू नहीं किया है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उनकी सज़ा रद्द नहीं की गई है और रिहाई को लेकर फैलाई जा रही खबरें ग़लत हैं.
देश में बीते चार सालों में ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट और साइबर अटैक जैसे मामलों में 401% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गृह मंत्रालय ने संसद में ये जानकारी दी है. साल 2021 में करीब 4.5 लाख साइबर क्राइम के केस दर्ज हुए थे. वहीं, साल 2024 में ये आंकड़ा बढ़कर 22 लाख से ज्यादा पहुंच गया. साल 2025 में 30 जून तक 12 लाख से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.
'उदयपुर फाइल्स' पर कट्स को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को दोबारा विचार करने का निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सवाल उठाया कि क्या सरकार को फिल्म में कट्स और एडिट्स का आदेश देने का अधिकार है. कोर्ट ने सरकार से 6 अगस्त तक इस पर दोबारा विचार करने को कहा है. सरकार ने पहले कुछ कट्स के साथ रिलीज़ की अनुमति दी थी. ये फिल्म दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बेस्ड है.
भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन पर नाबाद हैं. भारत की लीड 52 रनों की है और उसके 8 विकेट शेष हैं.
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, बीजेपी 124, कांग्रेस 106 तो 128 सीटों पर जीते निर्दलीय
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के सभी 358 जिला पंचायत सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी को 124, कांग्रेस को 106, निर्दलीयों को 128 सीटें मिली हैं. वहीं, उधम सिंह नगर जिला पंचायत चुनाव में 35 सीटों में से 12-12 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि 11 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए.
ओवल टेस्ट में भिड़ गए जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा, अंपायर्स ने किया बीच-बचाव, VIDEO
ओवल टेस्ट में दूसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर में ये पूरा वाकया हुआ. 23वें ओवर के दौरान जो रूट अंपायरों से बात करते हैं. रूट शायद इस घटनाक्रम के बारे में अंपायरों को अपना पक्ष बताते हैं.