scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 अक्टूबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

इजरायल और हमास की जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. अमेरिकी सरकार के आदेश पर लगभग 2000 अमेरिकी सैनिकों और यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया.

Advertisement
X
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुरेंद्र कोली और मोहिंदर सिंह पंढेर की फांसी की सजा रद्द कर दी है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुरेंद्र कोली और मोहिंदर सिंह पंढेर की फांसी की सजा रद्द कर दी है.

इजरायल और हमास की जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. अमेरिकी सरकार के आदेश पर लगभग 2000 अमेरिकी सैनिकों और यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. 106 पन्नों के घोषणापत्र में सूबे की जनता से 59 लोक-लुभावने वादे किए गए हैं. देवरिया हत्याकांड के बाद उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने देवरिया का दौरा कर क्या सियासी गलती कर दी है? सियासी गणित के जानकारों का कहना है कि अखिलेश का यह ऐसा दांव है जो पूर्वी यूपी में उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है.


Israel Hamas War: इजरायल-हमास जंग में अब होगी US की एंट्री! अलर्ट मोड पर 2000 अमेरिकी सैनिक

इजरायल और हमास की जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. अमेरिकी सरकार के आदेश पर लगभग 2000 अमेरिकी सैनिकों और यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) के आदेश पर अमेरिकी सैनिकों को अलर्ट पर रखा गया है. हमास से जंग के बीच अमेरिका पूरी तरह से इजरायल के समर्थन में खड़ा है. अमेरिका कई मौकों पर कह चुका है कि जब तक उसका अस्तित्व है, वह इजरायल का साथ नहीं छोड़ेगा. इस वादे के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंच रहे हैं.

'अंग्रेजों के मित्र सिंधिया' लिखने वालीं सुभद्रा कुमारी चौहान के नाम पर कांग्रेस ने किया अवॉर्ड का वादा, चुनाव से पहले फिर छेड़ा कवयित्री का जिक्र

Advertisement

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. 106 पन्नों के घोषणापत्र में सूबे की जनता से 59 लोक-लुभावने वादे किए गए हैं. खास बात यह है कि कांग्रेस ने अपने इस वचन पत्र में सुविख्यात कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के नाम से एक पुरस्कार देने का ऐलान किया है. छह महीने के भीतर यह दूसरा मौका है जब कांग्रेस ने सुभद्रा कुमारी चौहान का जिक्र छेड़ा है.

Nithari Case: कहां चूक गई CBI, कैसे बरी हुए कोली-पंढेर, इन सबूतों-गवाहों पर ध्यान देते तो...

Nithari Case: नोएडा का बहुचर्चित निठारी कांड एक बार फिर चर्चा में है. करीब 17 साल पहले हुए इस कांड में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली और मोहिंदर सिंह पंढेर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुत बड़ी राहत दी है. उन दोनों को कई मामलों में मिली फांसी की सजा रद्द कर दी गई है. इस केस से जुड़े 12 मामलों में कोली और 2 मामलों में पंढेर को फांसी की सजा निचली अदालत ने सुनाई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़ित परिवारों में आक्रोश है. उनका कहना है कि सीबीआई ने जानबूझकर लापरवाही की है. इसकी वजह से दो कुख्यात अपराधी सजा पाने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

देवरिया दौरा करके अखिलेश यादव ने अपने पैरों पर कुल्‍हाड़ी तो नहीं मार ली?

देवरिया हत्याकांड के बाद उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने देवरिया का दौरा कर क्या सियासी गलती कर दी है? सियासी गणित के जानकारों का कहना है कि अखिलेश का यह ऐसा दांव है जो पूर्वी यूपी में उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है. दरअसल अखिलेश अपने इस दौरे में मृतक प्रेमचंद यादव के परिवार के घर करीब एक घंटे तक रहे.अखिलेश ने सरकार के बुलडोजर एक्शन का विरोध किया और कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ये होने नहीं देंगे.

Pakistan Team World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बीच मुश्किल में पाकिस्तानी टीम... इस कारण ज्यादातर खिलाड़ी पड़े बीमार!

Pakistan Team World Cup 2023: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के कैम्प पर वायरल इन्फेक्शन का हमला हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, इस वायरल इन्फेक्शन के कारण पाकिस्तान टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बीमार हो गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत मिली और भारत के खिलाफ मुकाबले में हार मिली थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement