उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. चर्चा है कि इस मीटिंग में संगठन और सरकार के बीच तनाव को कम करने पर बातचीत हुई. वहीं, बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. पढें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. दिल्ली में जेपी नड्डा और केशव मौर्य के बीच एक घंटे तक चली मीटिंग, जानिए किस मुद्दे पर हुई बातचीत
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने मंगलवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. ऐसी चर्चा है कि इस मीटिंग में संगठन और सरकार के बीच तनाव को कम करने पर बातचीत हुई. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
2. उधार पैसा, 4 लोगों की एंट्री... क्या ब्याज के पैसे के चक्कर में हुई मुकेश सहनी के पिता की हत्या?
बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हत्या मामले में इन लोगों की संदिग्ध भूमिका की वजह से इन्हें डिटेन किया गया है. जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से पता चला है कि सोमवार रात 10.30 से 11 बजे के बीच चार लोग उनके घर में घुसे और कुछ देर घर के भीतर रहने के बाहर चले गए.
3. बांग्लादेश: हिंसक प्रदर्शन में 6 की मौत... सरकारी नौकरियों में आरक्षण का जबरदस्त विरोध
बांग्लादेश के ज्यादातर बड़े शहर इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रहे हैं. यहां सड़कों पर हजारों छात्र सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस के साथ झड़प में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल बताए जा रहे हैं.
4. फिर टारगेट पर ट्रंप? कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने गोली मारी
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद से उनकी सुरक्षा का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच मिल्वॉकी में रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन स्थल के पास से एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह शख्स मास्क पहने हुआ था और इसके पास AK-47 राइफल थी.
5. सांप ही नहीं बंदर भी लेता है बदला... स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को भी एक ही मंकी 6 बार काट चुका
यूपी के फतेहपुर में विकास दुबे नामक युवक ने दावा किया कि उसे 40 दिन के अंदर 7 बार सांप काट चुका है. 24 साल के विकास ने दावा किया है कि उसे हर बार खतरे का आभास हो जाता है. भारत के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ भी इससे मिलता जुलता कुछ हो चुका है. रिंकू को एक ही बंदर ने 6 बार काटा है.