scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 सितंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की कार का एक्सीडेंट हो गया है, वे युद्ध क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे. इसके अलावा जैकलीन को 'महाठग' ने कौन-कौन से गिफ्ट दिए हैं? उन्हें इसकी लिस्ट देनी होगी. इस मामले में नोरा फतेही से आज पूछताछ होनी है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो दलित लड़कियों की लाश मिली है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो दलित लड़कियों की लाश मिली है.

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में 2 दलित लड़कियों की मौत के मामले में घमासान मच गया है. लड़कियों की मान ने कहा है कि 3 लड़के उनकी बेटियों को घर से घसीटकर ले गए थे. वहीं, बिहार के बेगूसराय में फायरिंग के बाद अब भागलपुर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या का केस सामने आया है. जानिए गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

1. 'घसीटकर ले गए 3 लड़के, फिर मारकर लटका दिया...',लखीमपुर कांड में 2 बेटियों की मौत पर बोली मां

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद उनकी मां ने तीन युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला ने कहा- तीन लड़के आए और उसकी दोनों बेटियों को घसीट कर ले गए और फिर उनका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया.

2. लखीमपुर केस पर मायावती बोलीं- UP में अपराधी बेखौफ, प्रियंका-अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार

लखीमपुर के निघासन के तमोलीन पुरवा गांव में यहां दो सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले. अब इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रिमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ हैं.

Advertisement

3. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की कार का एक्सीडेंट, युद्ध क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की कार का कीव में एक्सीडेंट हो गया. हालांकि, जेलेंस्की सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि जेलेंस्की युद्ध क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि एक कार यूक्रेन के राष्ट्रपति की कार और एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई. इसके बाद जेलेंस्की के साथ मौजूद डॉक्टरों ने ड्राइवर को तुरंत शुरुआती इलाज के बाद एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

4. बिहार: बेगूसराय में फायरिंग के बाद अब भागलपुर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां के भागलपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, व्यापारी भागलपुर जिले के नाथनगर का रहने वाला था. भागलपुर एसपी बाबू राम ने बताया कि भागलपुर जिले के नाथनगर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें 4 गोलियां लगी थीं. हमलावर व्यक्ति की हत्या करने के उद्देश्य से आए थे. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

5. जैकलीन को 'महाठग' ने दिए कौन-कौन से गिफ्ट? देनी होगी लिस्ट, नोरा फतेही से आज पूछताछ

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के बाद अब नोरा फतेही को EoW का बुलावा आ गया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नोरा को गुरुवार को पूछताछ के लिए समन किया है. वहीं पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
Advertisement