दिल्ली चुनाव से पहले आज नामांकन का दौर है. आज केजरीवाल, सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी समेत कई बड़े नेता नामांकन करने वारले हैं. वहीं, दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में हैं. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों के नेताओं में आज ही नामांकन दाखिल करने की होड़ देखने को मिल रही है. अरविंद कजेरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, देवेंद्र यादव समेत आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने अपना नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आज का ही दिन चुना है.
2. कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, '0' विजिबिलिटी में ये 26 रेलगाड़ियां कई घंटे लेट
बुधवार को Delhi-NCR समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में दिखाई दिया. सुबह विजिबिलिटी जीरो रही और इसका सीधा असर रेल यातायात पर नजर आया. इंडियन रेलवे के मुताबिक, इसके चलते 26 ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही है. इनमें बिहार संपर्क क्रांति से लेकर वैशाली एक्सप्रेस तक शामिल है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है. इससे पहले दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी. पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि ईडी को सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने से पहले अनुमति लेनी होगी.
4. ट्रंप देने जा रहे एक और झटका... विदेशियों से 'पैसा वसूली' के लिए बनने जा रहा नया विभाग
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. लेकिन शपथ से पहले ही ट्रंप काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह मेक्सिको और कनाडा जैसे देशों पर टैरिफ लगाने की बात भी कह चुके हैं. वह टैरिफ बढ़ाने को लेकर बेहद गंभीर है, जिस वजह से उन्होंने इसे लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.
5. '90 घंटे काम' वाली बहस के बीच जानें वर्कआवर का इतिहास, अमीर और गरीब देशों में दिखता है बड़ा अंतर
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम वाले बयान ने इस बहस को जन्म दिया कि 'ज्यादा घंटे' तक काम करने में समझदारी है या 'स्मार्ट वर्क' करने में. इस बहस के बीच आइए जानते हैं दुनियाभर के इंसानों में टाइम स्पेंड का पैटर्न कैसा है, वे अपने रोज के एक-एक मिनट का इस्तेमाल किस तरीके से और क्या करने में करते हैं?