यूपी के प्रयागराज में दिव्य-भव्य महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. आज शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें अनुमान के मुताबिक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस बीच कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को यूपी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. श्रद्धालु अब सिर्फ 1296 रुपए में संगम का हेलिकॉप्टर से दर्शन कर सकेंगे. पहले इसके लिए पूरे तीन हजार रुपए चुकाने पड़ते थे. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी बातें...
1. महाकुंभ पर आज बनेगा शुभ संयोग, जानें शाही स्नान का मुहूर्त और नियम
महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों लोग देश-विदेश से शामिल होते हैं. यह मेला हर 12 साल में चार जगहों पर आयोजित होता है – प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक. इस बार महाकुंभ मेला प्रयागराज में लगने जा रहा है जिसकी शुरुआत 13 जनवरी यानी आज से हो रही है.
2. संगम का हेलिकॉप्टर से दर्शन अब लोग सिर्फ 1296 रुपये में कर सकेंगे
महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से यात्रा का शुल्क अब आधे से भी ज्यादा घटाकर 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बयान में कहा कि 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर यात्रा आज से ही शुरू होगी.
3. महाकुंभ 2025 के 25 बड़े फैक्ट्स... जानिए कितने घाट, कितने अखाड़े?
भारत की सनातन संस्कृति, आध्यात्म और आस्था का प्रतीक, महाकुंभ मेला आज से संगमनगरी प्रयागराज में शुरू हो गया. पौष पूर्णिमा का आज अमृत स्नान है. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती (अदृश्य) नदी के संगम में डुबकी लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज करीब 1 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाएंगे. वहीं मकर सक्रांति के दिन पहला शाही स्नान होगा. महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता है, जिसमें देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संतों समेत 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.
4. हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, LAC के पास की मिलिट्री ड्रिल, क्या है मंसूबा?
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपने सैनिकों को पीछे हटाने और फिर से पेट्रोलिंग शुरू करने को लेकर 21 अक्टूबर 2024 को एक एग्रीमेंट हुआ था. यह एग्रीमेंट 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को कम करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम था.
5. पीएम मोदी आज सोनमर्ग में Z-Morh टनल का करेंगे उद्घाटन, जानें खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11:45 बजे गांदरबल जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण Z-Morh टनल का उद्घाटन करेंगे. Z-Morh टनल को सोनमर्ग टनल भी कहा जाता है. पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों ने घाटी में सिक्योरिटी बढ़ा दी. पीएम मोदी आज इसका उद्घाटन करेंगे.