scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 जुलाई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: एअर इंडिया के विमान (AI 171) के दुर्घटना के पीछे फ्यूल कंट्रोल स्विच के शिफ्ट होने को संभावित कारण माना जा रहा है. वहीं, गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव से पुलिस हिरासत में लगातार पूछताछ की गई है.

Advertisement
X
बाएं - विमान का फ्यूल कंट्रोल स्विच और अहमदाबाद के मेडिकल हॉस्टल पर गिरा प्लेन. (फाइल फोटोः PTI)
बाएं - विमान का फ्यूल कंट्रोल स्विच और अहमदाबाद के मेडिकल हॉस्टल पर गिरा प्लेन. (फाइल फोटोः PTI)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: एअर इंडिया के विमान (AI 171) के दुर्घटना के पीछे फ्यूल कंट्रोल स्विच के शिफ्ट होने को संभावित कारण माना जा रहा है. वहीं, गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव से पुलिस हिरासत में लगातार पूछताछ की गई है.उधर, दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शनिवार दोपहर आग लग गई. यहां एक दुकान की पहली मंजिल पर भीषण आग लगी. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

3 सेकंड में फ्यूल कंट्रोल स्विच 'RUN' से 'CUTOFF' और... एअर इंडिया प्लेन क्रैश के आखिरी मोमेंट में क्या हुआ

एअर इंडिया के विमान (AI 171) के दुर्घटना के पीछे फ्यूल कंट्रोल स्विच के शिफ्ट होने को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एक प्रमुख मुद्दे की ओर इशारा किया गया है, जिसे अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने 2018 में ही बोइंग 737 जेट्स के लिए फ्लैग किया था.

'भाई, कन्या वध हो गया! मुझे फांसी दिलवाओ…' राधिका मर्डर केस में आरोपी पिता पर ताऊ विजय के चौंकाने वाले खुलासे

गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव से पुलिस हिरासत में लगातार पूछताछ की गई है. उनकी रिमांड की मियाद आज खत्म हो रही थी, इसलिए उनको अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गुरुवार सुबह की इस खौफनाक वारदात के बाद से राधिका के परिवार सहित पूरा देश स्तब्ध है. इस वारदात के तुरंत बाद क्राइम सीन पर पहुंचे दीपक के बड़े भाई (राधिका के ताऊ) विजय यादव ने 'आजतक' से बातचीत में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Advertisement

सरकारी जमीन हड़पकर प्लॉटिंग करने में जुटा था छांगुर बाबा, 93 लाख में नीतू के नाम की थी जमीन

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर अब सरकारी जमीन कब्जा करने और दस्तावेजों में हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं. जांच में पता चला है कि बाबा ने धर्मांतरण से मिली विदेशी फंडिंग के जरिए करोड़ों की संपत्ति खड़ी की और उतरौला में बेशकीमती परिसरों का निर्माण कराया.

दिल्ली: सदर बाजार की दुकान में लगी आग, 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शनिवार दोपहर आग लग गई. यहां एक दुकान की पहली मंजिल पर भीषण आग लगी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई.

बिहार में हर परिवार को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली... चुनाव से पहले बड़ी सौगात देने की तैयारी में नीतीश सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोकस भी मुफ्त योजनाओं और मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने पर शिफ्ट कर गया है. महिला आरक्षण और पेंशन बढ़ाने जैसे फैसलों के बाद अब उनकी तैयारी राज्य के लोगों को 100 यूनिट्स तक फ्री बिजली देने की है. इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी मिल गई है, लेकिन कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement