महाराष्ट्र में आज विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. यूपी में शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है और आदेश ना मानने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच की नई भूमिका के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
महाराष्ट्र MLC चुनाव में शक्ति प्रदर्शन, होटल से रवाना हुए अजित गुट के विधायक, उद्धव कैंप ने की वोटिंग टालने की मांग
लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक के बीच आज एक और बड़ी सियासी जंग है. सूबे में आज विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव की खास बात यह है कि यहां 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. आज सुबह से शाम 4 बजे तक विधान परिषद चुनावों के लिए वोटिंग होनी है.इस चुनाव से पहले एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी वॉर शुरू हो गई है. इस चुनाव में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी जोरों पर चल रही है. दोनों गठबंधन अपने-अपने विधायक बचाने की कोशिशों में जुटे हैं.
बिहार में 54, UP में 43 और झारखंड में 35... कई राज्यों में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, अभी तक 100 से ज्यादा की मौत
देश के कई राज्यों में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूट रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं.बिहार में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 54 लोगों की अभी तक जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-
केजरीवाल की याचिका पर आज SC सुनाएगा फैसला, शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी को दी है चुनौती
शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने जा रहा है. शराब घोटाले में ईडी की तरफ से हुई गिरफ्तारी को केजरीवाल ने चुनौती दी है.जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ इस पर फैसला सुनाएगी. इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि हम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद और केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले दर्ज किए गए गवाहों के बयानों को देखना चाहते हैं.
गौतम गंभीर की ब्रिगेड तैयार... श्रीलंका दौरे पर ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, कौन होगा कप्तान?
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. उन्हें हाल ही में BCCI ने भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया है. गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है. बतौर कोच गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का रहेगा.भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
सैलरी रोकने का आदेश, अनुशासनात्मक कार्रवाई... शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस पर सख्त हुई योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से डिजिटल अटेंडेंस (digital attendance) को लेकर सरकार सख्त है. इसको लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि तीन दिन तक ऑनलाइन हाजिरी (online attendance) दर्ज न कराने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा. डिजिटल अटेंडेंस दर्ज न कराना विभागीय आदेश की अवहेलना मानी जाएगी. ऐसी स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.उन्नाव में बीएसए ने आदेश जारी किया है कि तीन दिन तक डिजिटल हाजिरी दर्ज न कराना विभागीय निर्देशों की अवहेलना मानी जाएगी. ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. ऐसे शिक्षकों का मानदेय और वेतन अगले आदेश तक रोक दिया जाएगा. बाराबंकी-उन्नाव में डिजिटल अटेंडेंस न लगाने पर शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.