युवाओं को विदेश में नौकरी का लालच देकर लाखों रुपये ठगने वाले किरण गोसावी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. धोखाधड़ी के मामले में गोसावी की महिला साथी कुसुम गायकवाड़ को पुणे के लश्कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. किरण गोसावी और कुसुम गायकवाड़ के खिलाफ पुणे में लश्कर पुलिस ने शिवराज जमादार को विदेश में नौकरी के लिए कथित तौर पर फुसलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. लश्कर पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत आरोपी कुसुम गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है. दुबई से पुणे पहुंचने के बाद कुसुम को लश्कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. देखिए आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट.