महानगरपालिका चुनाव प्रचार के आखिरी दिन के दौरान महाराष्ट्र के डोंबिवली के तुकाराम नगर इलाके में भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार दो रातों तक हुई झड़पों से इलाके में तनाव फैल गया है. कल्याण–डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव के पैनल नंबर 29 में मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप को लेकर रविवार की शाम पहली झड़प हुई. इसके बाद सोमवार देर रात फिर से इसी आरोप को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आए. इन झड़पों में भाजपा के दो और शिवसेना के दो पदाधिकारी घायल हुए हैं.