आज गणपति बप्पा का विदाई का दिन है यानि विसर्जन का दिन है. पुणे में उत्सव के बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. सड़कों पर काफी कम लोग दिखाई पड़ रहे हैं. संकट के समय में इस उत्सव को सादगी से मनाया जाए ये मिशाल पुणे शहर कायम कर रहा है. आज तक संवाददाता पंकज खेळकर ने पुणे शहर के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता से खास बातचीत की है. अमिताभ गुप्ता ने कहा- कोरोना के प्रभाव के कारण शहर में कोविड 19 उचित व्यवहार के हिसाब से सारी तैयारियां की गईं हैं. 7000 हजार के करीब पुलिस बल सड़कों पर हैं. देखें वीडियो.