मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पर शिकंजा कसता जा रहा है. ED ने देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. खबर है कि उन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में बुलाया गया है. इस मामले में जांच एजेंसी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अनिल देशमुख मामले में ED ने कोर्ट से कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी. देशमुख को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. देशमुख के वकील ने आजतक से बात की और बताया कि कोर्ट में क्या क्या हुआ. देखें मुंबई से विद्या की ये रिपोर्ट.