scorecardresearch
 

NCP प्रमुख शरद पवार की हत्या की साजिश! पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की हत्या की साजिश रची जा रही है. ये दावा पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत खाबिया  का है. इसे लेकर उन्होंने पुणे पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.                              

Advertisement
X
NCP अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटो)
NCP अध्यक्ष शरद पवार (फाइल फोटो)

  • NCP प्रमुख शरद पवार की हत्या की साजिश का संदेह
  • पार्टी नेता का दावा- गोलियां चलाने की बात कही जा रही

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक नेता लक्ष्मीकांत खाबिया ने पार्टी प्रमुख शरद पवार की हत्या की साजिश का संदेह जताते हुए पुणे पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दी है. उन्होंने शिकायत की है कि उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा जिसमें पार्टी प्रमुख शरद पवार की हत्या की साजिश रची जा रही है.

लक्ष्मीकांत खाबिया ने आजतक से बात करते हुए कहा कि एक पत्रकार भाऊ तोरसेकर ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया था, जिस पर कई ऐसे पोस्ट थे जिसमें शरद पवार और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर गोलियां चलाने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2020 आजतक एग्जिट पोल: CAA को लोगों ने किया खारिज, विकास के मुद्दे पर पड़े 37% वोट

Advertisement

लक्ष्मीकांत खाबिया ने इन पोस्टों की तुलना तर्कवादी कलबुर्गी, पानसरे और दाभोलकर को दी गई धमकियों से की. उन्होंने साइबर सेल से तुरंत इस मामले पर एक्शन लेने और जांच कर सच्चाई सामने लाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि डीसीपी संभाजी कदम, जो पुणे शहर के साइबर सेल के प्रमुख हैं, ने शिकायत के बारे में पुष्टि की और आश्वासन दिया कि इस मामले पर साइबर सेल, शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के साथ को-ऑर्डनेशन में काम करेगा.

पत्रकार भाऊ ने आरोपों का किया खंडन

वहीं, पत्रकार भाऊ तोरसेकर से जब आजतक ने बात की और कहा कि उनके खिलाफ एनसीपी नेता ने शिकायत की है कि उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी अभिव्यक्ति उत्तेजक है जिसके कारण लोग उनकी पार्टी के अध्यक्ष की हत्या की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- AAP को इन मुद्दों पर मिला वोट, केजरीवाल की वो बातें जिन पर जनता ने लगाई मुहर

इसे लेकर भाऊ तोरसेकर ने आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मेरी पोस्ट पर दूसरे क्या बोल रहे हैं उसके लिए मुझे कैसे दोषी ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और उन्हें पकड़ना चाहिए जो मेरे यूट्यूब चैनल पर पोस्ट वीडियो में ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं. भाऊ तोरसेकर ने कहा कि मैं किसी के कमेंट के लिए जवाबदेह नहीं.

Advertisement
Advertisement