नवी मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार सुबह आग लग गई. नेरुल सीवुड्स सेक्टर 44 की सी-होम्स नाम की इमारत में भयंकर आग लगी है. आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि बुझाने की कोशिश जारी है. मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच गई है.
दमकल विभाग लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. आग ऊपरी मंजिल के अपार्टमेंट्स में लगी है, इसलिए दमकल विभाग को बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आग की सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद है. कितने लोग इस बिल्डिंग में छिपे हैं, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. घटनास्थल पर एंबुलेंस की भी तैनात है.
Navi Mumbai: Fire fighting operation underway at high-rise apartment building at Sector 44 Nerul Seawoods. #Maharashtra https://t.co/F4hAHKWJY0 pic.twitter.com/bKpCPlzMQD
— ANI (@ANI) February 8, 2020
फायर बिग्रेड का ऑपरेशन (तस्वीर-ANI)