ठाणे में शनिवार को एक युवती ने पुलिस थाने में अपने पिता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. उसने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता ने उसकी जमकर पिटाई की है. उसे लोहे की रॉड से इतना पीटा की वह बुरी तरह जख्मी हो गई. उसके पिता उसके प्रेम-प्रसंग को लेकर नाराज थे. इस कारण से उसकी पिटाई कर दी.
असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संपत फडोल ने बताया कि लड़की के मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर लड़की को किडनैप कर पिटाई करने को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा लगाई गई है.
ब्वायफ्रेंड के पास से खींच कर ऑटोरिक्शा में ले गए
लड़की ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह डोंमिवली में अपने ब्वायफ्रेंड के साथ कहीं बैठी थी. तभी उसके पिता और एक अन्य शख्स के साथ वहां आ धमके. इसके बाद बेटी को वहां से खींचकर जबरदस्ती ऑटोरिक्शा में बैठाकर ले गए.
घर पर लोहे की रॉड से की पिटाई
पीड़िता ने बताया कि उसे जबरन घर लेकर पहुंचे और बंधकर बनाकर जमकर पिटाई की. इसके बाद लोहे की रॉड से काफी पीटा. इस कारण लड़की का हाथ और पैर टूट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की की उम्र 21 साल है. अब उसने थाना में अपने पिता के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है.