महाराष्ट्र में पालघर मसले को लेकर बीजेपी ने फिर से उद्धव सरकार के खिलाफ सियासी मोर्चा थाम लिया है. पालघर जाने से रोकने को लेकर बीजेपी नेता सड़कों पर उतर आए हैं. जन आक्रोश यात्रा पर बीजेपी विधायक राम कदम अपने घर से पालघर के लिए निकलने वाले थे, लेकिन पुलिस ने रास्ता रोक दिया. साथ ही छठ पूजा को लेकर भी बीजेपी आंदोलन के मूड में हैं.
बीजेपी विधायक राम कदम और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह लोग जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रहे थे. राम कदम को उनके घर के बाहर से हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि बीजेपी पालघर मॉब लिंचिंग केस की सीबीआई जांच की मांग कर रही है. राम कदम ने ट्वीट करके कहा कि हमे पालघर जाने से महाराष्ट्र सरकार रोक रही है. किस-किस आवाज दबोचने की कोशिश करोगे?
क्या है पूरा मामला
16 अप्रैल की रात को देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दो साधू एक कार में सवार होकर ड्राइवर संग मुंबई के कांदिवली से गुजरात के सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस बीच गडचिनचाइल गांव में एक भीड़ ने पुलिस टीम की मौजूदगी में उन पर हमला किया और बेहद ही बर्बरता के साथ उनकी हत्या कर दी गई.
कल्पवृक्ष गिरि महाराज और सुशील गिरि महाराज संग उनके ड्राइवर को नीलेश यालगडे को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और पुलिस कथित तौर पर मूक दर्शक बनी रही. इस मामले में कुछ दिन पहले महाराष्ट्र सीआईडी ने 24 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो लिंचिंग में शामिल थे. 24 आरोपी गढ़चिंचली और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं. इन नई गिरफ्तारियों को लेकर महाराष्ट्र सीआईडी इस मामले में अब तक 186 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है जिनमें 11 किशोर हैं, जिन्हें बाल गृह भेजा चुका है.