scorecardresearch
 

Covid Cases In Maharashtra: 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा केस, Omicron के 85 नए मरीज

Covid In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. साथ ही यहां कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज मिले हैं. साथ ही 27,971 नए केसों ने भी टेंशन बढ़ा दी है. बता दें कि सूबे में कोरोना से 61 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में टेंशन बढ़ा रहे कोरोना केस
  • मुंबई में एक दिन में 1411 केस मिले

Covid In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,971 नए केस मिले हैं. लिहाजा सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार टेंशन दे रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी.

महाराष्ट्र में कोरोना के 2,44,344 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 61 लोग जिंदगी की जंग हार गए. इसके साथ ही सूबे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज सामने आए हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक Omicron वैरिएंट के कुल 3125 मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि नए वैरिएंट के 1674 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.


मुंबई में Omicron के 39 केस 


कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने जमकर तांडव मचाया है. भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पुणे (MC) में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 44 नए केस मिले हैं, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 39, पुणे ग्रामीण में 1 और अकोला में भी 1 संक्रमित मिला है.
 

Advertisement

इन शहरों में एक हजार से ज्यादा केस मिले

पुणे (MC) 5386

पीसी (MC) 2492

नागपुर (MC) 2060

पुणे ग्रामीण 1636

नासिक (MC) 1411

मुंबई (MC) 1411 

सतारा 1020

6605 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 6605 सैंपल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 6505 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है जबकि 100 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 

 

Advertisement
Advertisement