scorecardresearch
 

Mumbai Fire: MIDC बस स्टॉप आग हादसे में 4 की मौत

Mumbai Fire मुंबई के कांदिवली में रविवार को लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई है. कपड़े की फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग पर सोमवार सुबह काबू पाया गया. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
Mumbai Fire
Mumbai Fire

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार देर रात को मुंबई के कांदिवली इलाके में MIDC बस स्टॉप के पास स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, बस स्टॉप के पास जो इलाका जल गया है, वहां पर अब भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आपको बता दें कि ये आग कांदिवली के पास दामूनगर स्थित बस स्टॉप के पास लगी थी. आग लगने के बाद से ही मौके पर बचाव दल पहुंच गया.

ये आग बस स्टॉप के पास स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री के गोदाम में लगी थी. बताया जा रहा है कि गोदाम में मौजूद काफी सामान आग में जलकर खाक हो गया है. आग पर कल से ही काबू पाए जाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन सोमवार सुबह तक की इसमें सफलता मिल पाई.

Advertisement

मलाड की झुग्गियों में भी लगी आग

आपको बता दें कि इस बस स्टॉप के अलावा मुंबई के मलाड में भी आग की घटना हुई थी. यहां मलाड के मलवानी क्षेत्र में झुग्गियों में आग लग गई थी. सोमवार रात को लगी ये आग धीरे-धीरे फैलती चली गई और कई झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं.

मलाड की झुग्गियों में आग लगने के कारण काफी क्षेत्र जल गया है, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने का काम कर रही हैं.

रविवार को गिरी थी बिल्डिंग

आपको बता दें कि रविवार को ही मुंबई में एक बड़ी इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया था. गोरेगांव में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से मलबे के नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए थे. बता दें कि ये बिल्डिंग मुंबई के मशहूर आजाद मैदान के पास बन रही थी.

Advertisement
Advertisement