scorecardresearch
 

कार के अंदर घुसी 10 फीट लंबी लोहे की रॉड, और छूकर चली गई मौत

फैशन डिजाइनर रिंकू जैन कार से मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर अपनी भतीजी के साथ जा रही थीं. उनकी कैब जोगेश्वरी के पास एक फ्लाईओवर के नीचे से गुजरी ही थी कि ऊपर से 10 फीट लंबी एक लोहे की रॉड गिरी और कार के विंडशील्ड को भेद गई.

Advertisement
X
कार के अंदर घुसा 10 फुट लंबा लोहे का रॉड (फोटो-सौरभ वक्तानिया)
कार के अंदर घुसा 10 फुट लंबा लोहे का रॉड (फोटो-सौरभ वक्तानिया)

मुंबई की फैशन डिजाइनर रिंकू जैन अपनी भतीजी के साथ कार से जा रही थीं कि इस बीच 10 फीट लंबी लोहे की रॉड हवा में लहराती हुई उनकी कार पर गिरी और विंडशील्ड को भेदते हुए गाड़ी के अंदर चली गई जो ड्राइवर के बगल वाली सीट में घुस गई.

हादसे के वक्त गोरेगांव में अपनी एक शॉप चलाने वाली फैशन डिजाइनर रिंकू जैन कार से मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर अपनी भतीजी के साथ जा रही थीं. उनकी कैब जोगेश्वरी के पास एक फ्लाईओवर के नीचे से गुजरी ही थी कि ऊपर से 10 फुट लंबी एक रॉड गिरी और कार के विंडशील्ड को भेद गई.

rod-3_073119081054.png

नुकीली लोहे की रॉड ड्राइवर के बगल वाली सीट से थोड़ा आगे गिरी, इस सीट पर खुद रिंकू जैन बैठी हुई थी, लेकिन इस रॉड से उन्हें कोई चोट नहीं आई. उनकी भतीजी राशि पिछली सीट पर बैठी हुई थी.

Advertisement

मुंबई पुलिस की एक टीम पास में ही पैट्रोलिंग कर रही थी और इस हादसे के बाद वह तुरंत वहां पहुंची. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हादसे से पहले के घटनाक्रम की जांच कर रही है और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. माना जा रहा है कि यह भारी रॉड करीब के निर्माणाधीन साइट से आई होगी.

rod-1_073119081111.jpg

मौत को इतनी करीब से देखने वाली फैशन डिजाइनर रिंकू जैन ने हादसे के बाद बताया, 'मैं मंगलवार को जरूरी काम के सिलसिले में टाउन (दक्षिण बॉम्बे) जा रही थी. उस समय मेरे पास ढेर सारे कास्ट्यूम्स और अन्य सामान थे. मेरी गाड़ी खराब थी इसलिए मैंने उबर ली. हमने गोरेगांव से कैब बुक कराई. मेरे साथ मेरी भतीजी राशि भी थी. कार में काफी सामान रखा था, और मैं ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी हुई थी.'

rod-2_073119081136.jpg

रिंकू जैन ने आगे कहा, 'जब हन वेस्टर्न एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, एक रॉड तेजी से आई और कार की विंडशील्ड को भेदते हुए अंदर घुस गई. रॉड मेरी नाक को चोट पहुंचा सकती थी. इस घटना के बाद मैं कुछ देर तक के लिए स्तब्ध हो गई थी. हम विकास चाहते हैं लेकिन किसी की जान की कीमत पर नहीं.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement