मुंबई क्राइम ब्रांच ने MBA-CET 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया में धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो बी.टेक के छात्र भी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में ऑनलाइन मार्केटिंग फर्म के मालिक अंबरिश कुमार सिंह, बी.टेक के तीसरे वर्ष के छात्र आदित्य राज और केतन यादव, और अभिषेक श्रीवास्तव शामिल हैं. इन्हें शुक्रवार को दिल्ली से पकड़ा गया.
यह मामला आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मंगलवार को दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता अभिषेक जोशी, Eduspark International Private Limited में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हैं, उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT-CET) सेल के लिए कई परीक्षाएं आयोजित करती है.
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
आरोपियों ने collegeinside.org नाम की एक वेबसाइट बनाई, जो छात्रों को परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन देने का दावा करती थी. इनका संपर्क राजबीर नाम के एक व्यक्ति से हुआ, जिसने उन्हें परीक्षा देने वाले छात्रों की सूची दी.
राजबीर ने आरोपियों को समझाया कि छात्रों को भंडारा, गोंदिया, यवतमाल और जालना जैसे परीक्षा केंद्र चुनने के लिए प्रेरित करें. वहां से परीक्षा देते समय Ultraviewer सॉफ्टवेयर के जरिए कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस लिया जा सकता था. इससे वह परीक्षा के अंकों में हेरफेर कर सकता था.
आरोपियों ने दावा किया कि वे इस तरीके से तमिलनाडु की एक प्रतिष्ठित तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में भी धांधली कर चुके हैं.
15-20 लाख रुपये तक की मांग
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्रों से 15-20 लाख रुपये तक की मांग करते थे. मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.