महाराष्ट्र में अब तक कुल 459 लोगों की कोविड-19 महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10498 तक पहुंच गई है. मुंबई में संक्रमण के केस 7061 पार हो गए हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते 24 घंटे में राजधानी मुंबई में 417 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 27 लोगों को संक्रमण से बचाया नहीं जा सका. पुणे में 3 संक्रमण केस, 2 केस ठाणे में भी सामने आए हैं. नागपुर शहर में भी एक सामने आया है, वहीं रायगड में भी एक केस सामने आया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
27 लोगों की 24 घंटे में मौत
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में जिन 27 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है, उनमें 19 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. मृतकों में से 14 की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. 13 मरीज 40 से 59 आयुवर्ग के थे. महाराष्ट्र भारत का ऐसा राज्य बन गया है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
महाराष्ट्र में 1,68,266 लोग क्वारनटीन
महाराष्ट्र में 1,45,798 लोगों का कोरोना टेस्ट अब तक हो चुका है. 1,24,244 लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. 10,498 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,773 पेशेंट अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में 1,68,266 लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है. 10,695 लोगों को इंस्टीट्यूशन क्वारनटीन किया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में कोरोना से अब तक 1074 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 23,651 है. कोरोना से कुल 8,34 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1074 हो गया है. कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 33,050 हो गई है. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के केस लगातार सामने आ रहे हैं.