महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. इस सवाल पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाहरुख खान की फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा, 'मैं हूं ना.'
महाराष्ट्र में शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हर दल के दो-दो मंत्रियों के साथ शपथ ली थी, लेकिन अभी तक मंत्रियों के बीच मंत्रालय का बंटवारा नहीं किया गया है.
बता दें कि बीते 30 नवंबर के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर बहुमत हासिल की थी. शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के महागठबंधन को विश्वास मत के लिए न्यूनतम 145 वोट की जरूरत थी, लेकिन उन्हें कुल 169 मत मिले.
उस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 105 विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया था, जबकि चार विधायक तटस्थ रहे और उन्होंने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.
इससे पहले अजित पवार ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ गठजोड़ करते हुए राकांपा से बगावत कर 23 नवंबर की सुबह उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेकर सभी को चौंका दिया था. यह सरकार हालांकि मुश्किल से 80 घंटे भी नहीं चल सकी.
भाजपा और शिवसेना ने अक्टूबर में विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था और 288 सदस्यीय विधानसभा में संयुक्त रूप से 161 सीटें जीती थीं. यद्यपि मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर गतिरोध के चलते दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया था जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र विकास अघाडी सरकार बनाई थी.