मुंबई के एक वकील ने सेंसर बोर्ड और ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय को पत्र लिखा है. वकील ने मांग की है कि उन प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाए और उन्हें बैन किया जाए जो अब भी अपने फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को काम दे रहे हैं, जबिक ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा रखा है. वकील का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम दिया जा रहा है और ऐसे फिल्मों की शूटिंग विदेशों मेें हो रही है.
पत्र में वकील अली कासिफ खान देशमुख ने लिखा है कि मैंने कुछ न्यूज आर्टिकल और रिपोर्ट देखी जिसके जरिए पता चला कि कुछ भारतीय प्रोड्यूसर अब भी पाकिस्तानी के एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को अपनी फिल्मों में कास्ट कर रहे हैं. यह एआईसीडब्ल्यूए की तरफ से जारी किए गए नोटिस का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा कुछ इंडिया प्रोड्यूसर जैसे कि ओमजी स्टूडियो, गिप्पी ग्रेवाल, एमी विर्क, रिदम ब्यॉज एंटरटेंमेंट गिल्ज नेटवर्क और कुछ अन्य प्रोड्यूसर पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्म में कास्ट कर रहे हैं. AICWA के नोटिस के बाद भी ये लोग पाकिस्तानी एक्टर्स को अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बना रहे हैं. यह ट्रेंड भी देखा गया है कि जिन फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट किया गया है उनकी शूटिंग विदेशों में शेड्यूल की गई है. शूटिंग खत्म होने के बाद इन फिल्मों को भारत में रिलीज किया गया है.
इसपर भी क्लिक करें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा की खराब इंग्लिश के वीडियो हुए वायरल
देशमुख ने पंजाबी फिल्म चल मेरे पुत्त का भी जिक्र किया है जिसमें लीड रोल में गिप्पी ग्रेवाल थे. उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों ने पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों के साथ दो फिल्म रिलीज की है जबकि तीसरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. पत्र में देशमुख ने भारत में हुए हमलों के पाकिस्तानी लिंक का भी जिक्र किया है और कहा कि देश पहले होना चाहिए और चीजें उसके बाद.