scorecardresearch
 

Mumbai Weather: मुंबई में फिर एक्टिव मॉनसून, IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. IMD ने 23, 24, 25 और 26 सितंबर को मुंबई में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Mumbai Weather
Mumbai Weather

Monsoon Rains Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कई जिलों में मॉनसून फिर से सक्रिय हो चुका है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से मुंबई में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

मुंबई में आज, 23 सितंबर 2024 की सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मुंबई में बारिश के कारण जोगेश्वरी, अंधेरी, विर्लेपार्ले, सांताक्रूज समेत कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में बारिश के बीच महाराष्ट्र के अन्य जिलों में आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार  मुंबई से सटे, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, रायगड के साथ ही पुणे और नासिक में भी बारिश हो सकती है. 

मुंबई में जारी हुआ येलो अलर्ट

मुंबई में आज यानी 23 सितंबर को शाम या रात के समय गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं, IMD ने 24, 25 और 26 सितंबर को मुंबई में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस पूरे हफ्ते मुंबई में मध्यम से तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह मुंबई का अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

Advertisement

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?

IMD का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान मौसम प्रणालियों से मुंबई में बारिश की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. जिससे इस पूरे हफ्ते मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. ये इस साल के मॉनसून की आखिरी अच्छी बारिश भी हो सकती है. इसके बाद अक्टूबर में बादल गरजने के साथ बूंदाबांदी के आसार है. इसी दौरान मॉनसून की विदाई भी होगी.

इसके अलावा 23 और 24 सितंबर को कोंकण के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा नागपुर और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 सितंबर को नागपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं 26 से 30 अक्टूबर के बीच उत्तरी महाराष्ट्र में बारिश बढ़ने की भविष्यवाणी भी की गई है. नासिक में आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement