महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हेलमेट (helmet) को लेकर अनोखा अभियान चलाया गया है. यहां सरकारी दफ्तरों में 'नो हेलमेट नो एंट्री' मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत दफ्तरों के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. यहां बिना हेलमेट लगाकर आने वाले दोपहिया वाहन वाले कर्मचारियों के चालान भी काटे जा रहे हैं.
जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने अनोखी पहल करते हुए एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में सरकारी कार्यालयों में आने वाले दोपहिया चालकों की बिना हेलमेट के एंट्री बंद कर दी गई है. जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के मुख्य गेट पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

बिना हेलमेट (helmet) के दोपहिया वाहन से आने वाले कर्मचारियों को रोका जा रहा है. उनका चालान काटा जा रहा है. इस तरह यहां रोजाना करीब 25 से 30 चालान काटे जा रहे हैं. विभाग का कहना है कि यह सख्ती आम जनता के लिए ही नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी है.
कुछ लोग पुलिसकर्मियों से करने लगते हैं बहस
अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग पुलिस कर्मियों से बहस भी करने लगते हैं. जिलाधिकारी के आदेश का पालन पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. जिलाधिकारी कार्यालय के साथ ही एसपी कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी इसी तरह से 'नो हेलमेट नो एंट्री' की मुहिम चलाई जा रही है और हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के साथ कार चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं.