scorecardresearch
 

हेलमेट नहीं लगाया तो सरकारी कर्मियों को दफ्तर में नहीं मिलेगी एंट्री... अफसरों ने शुरू की अनोखी मुहिम

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जिलाधिकारी ने हेलमेट (helmet) को लेकर अनोखा आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जो कर्मचारी दोपहिया वाहन से बिना हेलमेट लगाए आएगा, उसे दफ्तर में एंट्री नहीं मिलेगी. इसी के साथ चालान भी काटा जाएगा. 'नो हेलमेट नो एंट्री' की पहल के तहत रोजाना 25 से 30 चालान किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
हेलमेट नहीं लगाने दफ्तर में एंट्री बैन.
हेलमेट नहीं लगाने दफ्तर में एंट्री बैन.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हेलमेट (helmet) को लेकर अनोखा अभियान चलाया गया है. यहां सरकारी दफ्तरों में 'नो हेलमेट नो एंट्री' मुहिम चलाई जा रही है. इसके तहत दफ्तरों के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. यहां बिना हेलमेट लगाकर आने वाले दोपहिया वाहन वाले कर्मचारियों के चालान भी काटे जा रहे हैं.

जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने अनोखी पहल करते हुए एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में सरकारी कार्यालयों में आने वाले दोपहिया चालकों की बिना हेलमेट के एंट्री बंद कर दी गई है. जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के मुख्य गेट पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

हेलमेट नहीं लगाया तो दफ्तर में नहीं मिलेगी एंट्री... अफसरों ने शुरू की अनोखी मुहिम

यह भी पढ़ें: India vs England 4th Test, Sarfaraz Khan: 'हीरो नहीं बनने का', हेलमेट नहीं पहनने पर रोहित ने सरफराज की लगाई क्लास, दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल

बिना हेलमेट (helmet) के दोपहिया वाहन से आने वाले कर्मचारियों को रोका जा रहा है. उनका चालान काटा जा रहा है. इस तरह यहां रोजाना करीब 25 से 30 चालान काटे जा रहे हैं. विभाग का कहना है कि यह सख्ती आम जनता के लिए ही नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी है.

कुछ लोग पुलिसकर्मियों से करने लगते हैं बहस

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग पुलिस कर्मियों से बहस भी करने लगते हैं. जिलाधिकारी के आदेश का पालन पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. जिलाधिकारी कार्यालय के साथ ही एसपी कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी इसी तरह से 'नो हेलमेट नो एंट्री' की मुहिम चलाई जा रही है और हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के साथ कार चालकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement