महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन मुंबई से बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजेगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक मराठी और हिंदू मेयर मिलेगा. फडणवीस 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की पहली रैली को संबोधित कर रहे थे.
'मुंबई का मेयर मराठी और हिंदू होगा'
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह चुनाव मुंबई के भविष्य का फैसला करेगा. उनके मुताबिक पिछले सात महीनों में मुंबई से कई बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा गया है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी घुसपैठिए बाहर नहीं कर दिए जाते.
मेयर पद को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुंबई का मेयर मराठी और हिंदू होगा. कुछ लोग बुर्का पहनने वाली महिला के मेयर बनने की बात कर रहे थे, लेकिन मराठी अस्मिता की बात करने वालों ने तब विरोध नहीं किया. हमारा रुख स्पष्ट है. मुंबई का मेयर एक मराठी और हिंदू होगा.'
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने दिया था बयान
यह बयान उस विवाद के बाद आया है, जब मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने कहा था कि उनकी पार्टी किसी 'खान' को मुंबई का मेयर नहीं बनने देगी. इस बयान पर शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. राज ठाकरे ने भी कहा था कि मुंबई का मेयर मराठी होगा और उनका ही होगा.
फडणवीस ने कहा कि हर चुनाव में बीजेपी पर मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने का आरोप लगाया जाता है, जबकि हकीकत यह है कि मुंबई महाराष्ट्र का हिस्सा है और हमेशा रहेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई के लोग विकास चाहते हैं, न कि भाषा और पहचान की राजनीति.