scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पुणे के पास कबाड़ गोदाम में केमिकल से भरे ड्रम में ब्लास्ट, 8 जख्मी

Maharashtra: पिंपरी-चिंचवड इलाके में रासायनिक बैरल में विस्फोट हो जाने से आठ लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. घायलों में दो लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
केमिकल बैरल के विस्फोट में 8 लोग घायल. (सांकेतिक तस्वीर)
केमिकल बैरल के विस्फोट में 8 लोग घायल. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सफाई के दौरान हुआ ब्लास्ट
  • केमिकल से भरे ड्रम में ब्लास्ट

महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक पिंपरी-चिंचवड इलाके में गुरुवार रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. हादसे में गोदाम के 8 कर्मचारी जख्मी हो गए, जिनमें दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है. रसायनों से भरे बैरल की सफाई के दौरान यह ब्लास्ट हुआ, जिससे भीषण आग लग गई.  

पिंपरी-चिंचवड इलाके के मोशी परिसर में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में रसायनों के एक बैरल की सफाई के दौरान यह आग लगी. यह भीषण आग 2 घंटे तक जारी थी. इस दौरान रसायनों के कई सारे बैरल फट गए. इस आग की चपेट में आने की वजह से आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है. 

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य दमकल केंद्र और चिखली उपकेंद्र से एक-एक दल मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. ये लोग कबाड़ के गोदाम में रह रहे थे. यह भी बताया गया कि गोदाम में आग से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आग लगी अब यह जानकारी भी सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, इस ब्लास्ट और आग हादसे में घायल होने वालों के नाम मूसा मोहम्मद (65), शिवराज बोइगवाड़ (37), महादु पादुले (45), सुरेश बोइगवाड़ (26), पिराज बोइगवाड़ (26), मल्लू बोइगवाड़ (45, माधव बोइगवाड़ (28), बालाजी बोइगवाड़ (आयु 38) हैं. उधर, पुलिस अब मामले की जांच करके इस हादसे का पता लगाने में जुट गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement