scorecardresearch
 

महिला पैरेंट्स की समिति बनाएं, स्कूल-कॉलेजों में शुरू हो सेल्फ डिफेंस क्लास... बदलापुर की घटना के बाद निर्देश जारी

महाराष्ट्र के बदलापुर की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. मुंबई के संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस घटना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सभी स्कूलों और कॉलेजों को तुरंत सभी नियमों का पालन करना होगा.

Advertisement
X
बदलापुर की घटना के बाद स्कूल-कॉलेजों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं (Photo: PTI)
बदलापुर की घटना के बाद स्कूल-कॉलेजों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं (Photo: PTI)

महाराष्ट्र के बदलापुर की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. मुंबई के संरक्षक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस घटना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सभी स्कूलों और कॉलेजों को तुरंत सभी नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि आज मैंने सभी कॉलेजों, 100 से ज्यादा कॉलेजों के कुलपति और सभी स्कूलों-कॉलेजों के निदेशकों के साथ बैठक ली है. मीटिंग के बाद ये दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 

1) प्रत्येक महिला शौचालय में महिला कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से उपस्थित होना जरूरी है

2) कैंटीन के कर्मचारियों, अन्य कर्मचारियों, बस और सुरक्षा कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन  अनिवार्य होगा

3) महिला अभिभावकों की एक छोटी समिति बनाएं और हर महीने बैठक करें. वरिष्ठ प्रबंधन और स्कूल प्रमुख समिति के मुद्दों पर विचार करें.

4) स्कूलों और कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस और सेल्फ प्रोटेक्सशन क्लास तत्काल प्रभाव से शुरू की जानी चाहिए

बता दें कि इस मामले के उजागर होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की. वीडियो में घर के भीतर बिखरा हुआ सामान और मुड़ा हुआ पंखा नजर आ रहा है. यह घर शहर के एक स्लम एरिया में स्थित है. आरोपी 26 अगस्त तक हिरासत में है.

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस या प्रशासन द्वारा लापरवाही की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने SIT का गठन किया है, इसका नेतृत्व आईजी आरती सिंह करेंगी. जानकारी के मुताबिक वह बदलापुर ईस्ट पुलिस स्टेशन पहुंच कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की. उधर, SIT की टीम एक पीड़ित बच्ची के घर बयान लेने पहुंची थी.

Advertisement

बदलापुर में हुई इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. स्कूल में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस मामले में विरोध में प्रदर्शन कर रहे करीब 300 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदलापुर मामले में कुल 5 एफआईआर दर्ज की हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement