scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे सुपारी किलिंग का शक, CM शिंदे बोले- आरोपी UP-हरियाणा के

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 अक्टूबर 2024, 5:59 AM IST

मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें से दो गोली उनके पेट में लगी. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है. 

मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है. 

बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही वह महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे हैं. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर चुने गए थे. साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था.

पढ़ें पल-पल की LIVE अपडेट्स-

5:59 AM (एक वर्ष पहले)

बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा

Posted by :- Nitesh Tiwari

बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया जा रहा है. मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं.

3:06 AM (एक वर्ष पहले)

एक्टर सलमान खान रात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे

Posted by :- Nitesh Tiwari

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान रात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे. सलमान खान और शाहरुख़ खान के बीच सुलह कराने में भी बाबा सिद्दीकी का रोल था.

2:49 AM (एक वर्ष पहले)

फिल्म एक्टर रीतेश देशमुख ने जताया दुख

Posted by :- Nitesh Tiwari

फिल्म एक्टर रीतेश देशमुख ने कहा, बाबा सिद्दीकी जी के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके और पूरे परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी से लड़ने की शक्ति दे. इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.

2:47 AM (एक वर्ष पहले)

हॉस्पिटल में लाने के बाद नब्ज नहीं चल रही थी: लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी

Posted by :- Nitesh Tiwari

लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, 'उन्हें 12 अक्टूबर को रात 9:30 बजे NHRC आपातकालीन चिकित्सा सेवा में लाया गया था, उनकी हालत बहुत खराब थी, उनकी नब्ज नहीं चल रही थी, हृदय गति नहीं चल रही थी, रक्तचाप नहीं था और गोली लगने के घाव भी थे. उनका बहुत खून बह चुका था और तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें ISU में ले जाया गया, जहां उन्हें होश में लाने के लिए और प्रयास किए गए...सभी प्रयासों के बावजूद हम उन्हें होश में नहीं ला पाए और 12 अक्टूबर को रात 11:27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया...'

Advertisement
1:19 AM (एक वर्ष पहले)

मैं बाबा सिद्दीकी को पिछले 35 सालों से जानता हूं: शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े

Posted by :- Nitesh Tiwari

शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा, 'मैं बाबा सिद्दीकी को पिछले 35 सालों से जानता हूं...उनके साथ जो हुआ मैं उसकी निंदा करता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था का मुद्दा है...इसकी जांच होनी चाहिए...'

1:18 AM (एक वर्ष पहले)

मुझे नहीं लगता कि उनका कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी था: अबू आज़मी

Posted by :- Nitesh Tiwari

बाबा सिद्दीकी फायरिंग मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने कहा, 'जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि ये कॉन्ट्रैक्ट किलर कौन थे और उन्हें किसने भेजा था... यह कानून और व्यवस्था की विफलता है... मुझे नहीं लगता कि यह राजनीतिक है... मुझे नहीं लगता कि उनका कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी था...'

1:15 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस में कई साल हमने साथ काम किया: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

Posted by :- Nitesh Tiwari

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'विश्वास नहीं होता कि बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. कांग्रेस में कई साल हमने साथ काम किया. मुंबई के एक इतने वरिष्ठ राजनेता की इस तरह हत्या कर दी जाए ये सुन कर विश्वास नहीं होता. भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे इससे ज्यादा कुछ कहने की क्षमता नहीं है.'

1:13 AM (एक वर्ष पहले)

हत्या की यह घटना कानून व्यवस्था की विफलता है: सचिन पायलट

Posted by :- Nitesh Tiwari

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी जी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं. सरेआम गोलीबारी एवं हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'

12:48 AM (एक वर्ष पहले)

यह निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है: मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Nitesh Tiwari

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है. इस दुख की घड़ी में, मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है.'

Advertisement
12:29 AM (एक वर्ष पहले)

'ये दुखद घटना है...', महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

Posted by :- Nitesh Tiwari

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'ये दुखद घटना है. महाराष्ट्र सरकार की गुनहगारों का समर्थन करने की जो नीयत है ये उसी का परिणाम है...महाराष्ट्र में बच्चियां, महिलाएं और आम जनता सुरक्षित नहीं है. बाबा सिद्दीकी जैसे नेता भी महाराष्ट्र में सुरक्षित नहीं हैं ये स्पष्ट हो गया है. इसका कारण है कि पुलिस महासंचालक रश्मि शुक्ला की असंवैधानिक पोस्टिंग कर सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए जो रणनीति बनाई उसका परिणाम महाराष्ट्र की जनता भुगत रही है.'

12:22 AM (एक वर्ष पहले)

मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हुआ है: प्रफुल्ल पटेल

Posted by :- Nitesh Tiwari

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हुआ है. यह घटना बेहद दुखद है. वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे थे. उन्हें सुरक्षा मिली थी, फिर भी घटना घट गई. बाबा सिद्दीकी बड़े अच्छे इंसान थे. वह बहुत मिलनसार थे. लेकिन मुझे अब भी भरोसा नहीं होता कि उनकी हत्या कर दी गई है. 

12:18 AM (एक वर्ष पहले)

बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है: आदित्य ठाकरे

Posted by :- Nitesh Tiwari

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, 'बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुखद रूप से महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. प्रशासन, कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.'

12:05 AM (एक वर्ष पहले)

ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे: तेजस्वी यादव

Posted by :- Nitesh Tiwari

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है. परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत. महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?

11:57 PM (एक वर्ष पहले)

फायरिंग की घटना की जांच होनी चाहिए: रामदास अठावले

Posted by :- Nitesh Tiwari

RPI(A) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की घटना की जांच होनी चाहिए. मैं अभी अस्पताल से आया हूं. मैंने उनके परिवार से मुलाकात की. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए...'

Advertisement
11:55 PM (एक वर्ष पहले)

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

Posted by :- Nitesh Tiwari

एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि रात करीब 9:30 बजे निर्मल नगर में यह घटना हुई. इस घटना के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच मुंबई पूरे मामले की जांच कर रही है.'

11:53 PM (एक वर्ष पहले)

'चौंकाने वाली खबर! बाबा सिद्दीकी नहीं रहे...' सुप्रिया सुले

Posted by :- Nitesh Tiwari

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, 'चौंकाने वाली खबर! बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है!'

Image

11:52 PM (एक वर्ष पहले)

राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है: शरद पवार

Posted by :- Nitesh Tiwari

NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, 'राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी दुखद है...इसकी न केवल जांच होनी चाहिए बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए. बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदना.'

Image

11:51 PM (एक वर्ष पहले)

गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है: उपमुख्यमंत्री अजित पवार

Posted by :- Nitesh Tiwari

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ट्वीट कर कहा, 'NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, लंबे समय से विधानमंडल में रहे मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. मैंने अपना अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

Image

11:48 PM (एक वर्ष पहले)

फायरिंग में 9.9 MM पिस्टल का इस्तेमाल

Posted by :- Nitesh Tiwari

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है. फायरिंग में 9.9 MM पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था.

Advertisement
11:47 PM (एक वर्ष पहले)

एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाकई बहुत दुखद: असदुद्दीन ओवैसी

Posted by :- Nitesh Tiwari

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाकई बहुत दुखद है. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. अल्लाह उन्हें मगफिरत अता करे. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. प्रो. साईबाबा की मौत भी बेहद चिंताजनक है. उनकी मौत भी आंशिक रूप से यूएपीए का नतीजा थी, जो पुलिस को बिना किसी सबूत के आपको लंबे समय तक जेल में रखने की अनुमति देता है.

11:44 PM (एक वर्ष पहले)

संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंचे

Posted by :- Nitesh Tiwari

बाबा सिद्दीकी को देखने फिल्म एक्टर संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंच गए हैं.

11:38 PM (एक वर्ष पहले)

शहर में यह अराजकता अस्वीकार्य: प्रियंका चतुर्वेदी

Posted by :- Nitesh Tiwari

महाराष्ट्र से राज्यसभा की सांसद और शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, श्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, उन्हें और उनके परिवार को इस कठिन समय में बहुत शक्ति मिले, ऐसी कामना करती हूं. शहर में यह अराजकता अस्वीकार्य है और इसे रोका जाना चाहिए.

11:34 PM (एक वर्ष पहले)

इस कायरतापूर्ण और जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की जानी चाहिए: प्रफुल्ल पटेल

Posted by :- Nitesh Tiwari

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जी के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ. इस कायरतापूर्ण और जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

11:33 PM (एक वर्ष पहले)

यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना, दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी: एकनाथ शिंदे

Posted by :- Nitesh Tiwari

बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए...मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी...आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...'

Advertisement
11:29 PM (एक वर्ष पहले)

बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय, बहुत बड़ी साजिश: भाजपा नेता किरीट सोमैया

Posted by :- Nitesh Tiwari

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, 'बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए...'

11:28 PM (एक वर्ष पहले)

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने संवेदनाएं व्यक्त की

Posted by :- Nitesh Tiwari

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया, 'एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.'

Image

11:24 PM (एक वर्ष पहले)

मुंबई कांग्रेस ने जताया दुख

Posted by :- Nitesh Tiwari

मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

Image

11:15 PM (एक वर्ष पहले)

सुपारी किलिंग के एंगल से जांच कर रही पुलिस

Posted by :- Rahul Chauhan

पुलिस मामले में सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

11:11 PM (एक वर्ष पहले)

आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम शिंदे

Posted by :- Rahul Chauhan

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
11:06 PM (एक वर्ष पहले)

अजित पवार ने रद्द किए दौरे

Posted by :- Rahul Chauhan

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं.

11:05 PM (एक वर्ष पहले)

देवेंद्र फडवणवीस पहुंचे अस्पताल

Posted by :- Rahul Chauhan

वारदात की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement