मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले के समय वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है.
बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही वह महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे हैं. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर चुने गए थे. साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था.
पढ़ें पल-पल की LIVE अपडेट्स-
बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया जा रहा है. मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान रात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे. सलमान खान और शाहरुख़ खान के बीच सुलह कराने में भी बाबा सिद्दीकी का रोल था.

फिल्म एक्टर रीतेश देशमुख ने कहा, बाबा सिद्दीकी जी के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं उनके और पूरे परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल घड़ी से लड़ने की शक्ति दे. इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, 'उन्हें 12 अक्टूबर को रात 9:30 बजे NHRC आपातकालीन चिकित्सा सेवा में लाया गया था, उनकी हालत बहुत खराब थी, उनकी नब्ज नहीं चल रही थी, हृदय गति नहीं चल रही थी, रक्तचाप नहीं था और गोली लगने के घाव भी थे. उनका बहुत खून बह चुका था और तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें ISU में ले जाया गया, जहां उन्हें होश में लाने के लिए और प्रयास किए गए...सभी प्रयासों के बावजूद हम उन्हें होश में नहीं ला पाए और 12 अक्टूबर को रात 11:27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया...'
शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा, 'मैं बाबा सिद्दीकी को पिछले 35 सालों से जानता हूं...उनके साथ जो हुआ मैं उसकी निंदा करता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था का मुद्दा है...इसकी जांच होनी चाहिए...'
बाबा सिद्दीकी फायरिंग मामले में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने कहा, 'जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि ये कॉन्ट्रैक्ट किलर कौन थे और उन्हें किसने भेजा था... यह कानून और व्यवस्था की विफलता है... मुझे नहीं लगता कि यह राजनीतिक है... मुझे नहीं लगता कि उनका कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी था...'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'विश्वास नहीं होता कि बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. कांग्रेस में कई साल हमने साथ काम किया. मुंबई के एक इतने वरिष्ठ राजनेता की इस तरह हत्या कर दी जाए ये सुन कर विश्वास नहीं होता. भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे इससे ज्यादा कुछ कहने की क्षमता नहीं है.'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी जी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूं. सरेआम गोलीबारी एवं हत्या की यह घटना सीधे तौर पर कानून व्यवस्था की विफलता है. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन शब्दों से परे सदमा पहुंचाने वाला है. इस दुख की घड़ी में, मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए, और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए. दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. जवाबदेही सर्वोपरि है.'
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'ये दुखद घटना है. महाराष्ट्र सरकार की गुनहगारों का समर्थन करने की जो नीयत है ये उसी का परिणाम है...महाराष्ट्र में बच्चियां, महिलाएं और आम जनता सुरक्षित नहीं है. बाबा सिद्दीकी जैसे नेता भी महाराष्ट्र में सुरक्षित नहीं हैं ये स्पष्ट हो गया है. इसका कारण है कि पुलिस महासंचालक रश्मि शुक्ला की असंवैधानिक पोस्टिंग कर सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए जो रणनीति बनाई उसका परिणाम महाराष्ट्र की जनता भुगत रही है.'
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हुआ है. यह घटना बेहद दुखद है. वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे थे. उन्हें सुरक्षा मिली थी, फिर भी घटना घट गई. बाबा सिद्दीकी बड़े अच्छे इंसान थे. वह बहुत मिलनसार थे. लेकिन मुझे अब भी भरोसा नहीं होता कि उनकी हत्या कर दी गई है.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, 'बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुखद रूप से महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. प्रशासन, कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.'
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है. परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत. महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?
RPI(A) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की घटना की जांच होनी चाहिए. मैं अभी अस्पताल से आया हूं. मैंने उनके परिवार से मुलाकात की. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए...'
एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने कहा कि रात करीब 9:30 बजे निर्मल नगर में यह घटना हुई. इस घटना के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच मुंबई पूरे मामले की जांच कर रही है.'
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट किया, 'चौंकाने वाली खबर! बाबा सिद्दीकी नहीं रहे. कथित तौर पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है जब सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का एक सदस्य अपने ही बेटे के कार्यालय में असुरक्षित है और उसकी हत्या कर दी जाती है, वह भी मुंबई में, यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है!'
NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, 'राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है. मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी दुखद है...इसकी न केवल जांच होनी चाहिए बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर सरकार के पद से हटना भी चाहिए. बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि. उनके परिवार के प्रति संवेदना.'
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ट्वीट कर कहा, 'NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, लंबे समय से विधानमंडल में रहे मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर झटका लगा कि इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. मैंने अपना अच्छा सहयोगी और दोस्त खो दिया है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है. फायरिंग में 9.9 MM पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था.
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाकई बहुत दुखद है. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. अल्लाह उन्हें मगफिरत अता करे. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. प्रो. साईबाबा की मौत भी बेहद चिंताजनक है. उनकी मौत भी आंशिक रूप से यूएपीए का नतीजा थी, जो पुलिस को बिना किसी सबूत के आपको लंबे समय तक जेल में रखने की अनुमति देता है.
बाबा सिद्दीकी को देखने फिल्म एक्टर संजय दत्त लीलावती अस्पताल पहुंच गए हैं.
महाराष्ट्र से राज्यसभा की सांसद और शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, श्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, उन्हें और उनके परिवार को इस कठिन समय में बहुत शक्ति मिले, ऐसी कामना करती हूं. शहर में यह अराजकता अस्वीकार्य है और इसे रोका जाना चाहिए.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'वरिष्ठ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जी के निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ. इस कायरतापूर्ण और जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए...मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी...आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...'
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, 'बाबा सिद्दीकी की हत्या चिंता का विषय है. सरकार को एक विशेष टीम बनाकर इसकी जांच करानी चाहिए. यह एक बहुत बड़ी साजिश लगती है. सख्त कार्रवाई होनी चाहिए...'
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया, 'एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.'
मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'बाबा सिद्दीकी जी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
पुलिस मामले में सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे हैं.