Madhya Pradesh के Chief Minister Shivraj Singh Chouhan का एक Video जमकर Viral है, जिसमें CM Shivraj Singh Chouhan मंच से ही अधिकारी को लताड़ लगाते लगाते Suspend भी कर गए. CM शिवराज मध्य प्रदेश के Newari जिले में थे, जहां उन्होंने मंच से ही अधिकारी को Suspend कर दिया. जनता की समस्याएं सुनने के लिए 'जन दर्शन' पर निकले शिवराज को भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो उन्होंने भी जनता के बीच ही फैसला ऑन स्पॉट सुना दिया. शिवराज ने तहसीलदार समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड करने का मंच से ही ऐलान कर दिया. देखिए ये वीडियो.