उत्तर प्रदेश के बुलडोजर बाबा की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में बुलडोजर मामा आ गए हैं. और ये मामा कोई और नहीं बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. दरअसल बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने क्षेत्र में शिवराज की फोटो के बड़े बड़े पोस्टर लगवाए हैं, जिस पर लिखा है बुलडोजर मामा. रामेश्वर शर्मा ने आजतक से खास बातचीत की और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है. बीजेपी एमएलए ने कहा कि ये सिर्फ यूपी का ही नहीं बल्कि पूरे देश का असर है क्योंकि मोदी नहीं चाहते कि अपराधियों के हौसले बुलंद हों, इसलिए यूपी में योगी ने बुलडोजर चला कर अपराधियों के हौसले पस्त किये हैं. देखें रवीश सिंह की ये रिपोर्ट.