scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: लॉकडाउन में बकरीद पर सज रहा बकरों का 'ऑनलाइन बाजार'

बकरों को बेचने का ये नया तरीका खरीदारों के लिए बहुत हद तक सहूलियत बन गया है. खरीदार अपने मोबाइल पर अलग-अलग बकरों की फोटो और वीडियो देख कुर्बानी के लिए बकरा पसंद कर रहे हैं. वाट्सऐप ग्रुप्स पर कई तरह के बकरे हैं. लॉकडाउन लगा हुआ है, लिहाजा खरीदार बाहर न जाकर घर बैठे-बैठे ऑनलाइन बकरे को पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
वाट्सऐप ग्रुप पर बकरों की बिक्री
वाट्सऐप ग्रुप पर बकरों की बिक्री

  • लॉकडाउन में घरों से निकलने से बचने का नया तरीका
  • वाट्सऐप पर बकरों की फोटो, वीडियो और कीमत मौजूद

ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन कोरोना महामारी के चलते भोपाल में अब बकरे भी ऑनलाइन बिक रहे हैं. इसके पीछे वजह है कुर्बानी के त्योहार बकरीद का लॉकडाउन के दौरान पड़ना.

एक तरफ जहां कोरोना की वजह से पढ़ाई, राजनीतिक रैलियां और सरकारी बैठकें तक ऑनलाइन हो गई हैं, तो दूसरी तरफ अब भोपाल में बकरीद के लिए कुर्बानी के बकरों की खरीद-फरोख्त भी ऑनलाइन हो रही है. दरअसल, भोपाल में लॉकडाउन के चलते बकरीद से पहले कुर्बानी के बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए लगने वाले बाजार पर इस बार प्रतिबंध है. लिहाजा बकरे बेचने वालों ने समय की जरूरत को देखते हुए बकरों को ऑनलाइन बेचना शुरू किया है.

Advertisement

वाट्सऐप ग्रुप पर दुकानदारी

इसके लिए उन्होंने कई वाट्सऐप ग्रुप बनाए हैं जिनमें बकरों की फोटो, वीडियो और उनकी कीमत तक डाली जा रही है. पुराने भोपाल के रहने वाले बंटी ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि पिछले साल उसने करीब 40 बकरे बेचे थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण बाजार नहीं लगा इसलिए ऑनलाइन बकरे बेचे. हालांकि अभी तक सिर्फ 7 बकरे ही बेच पाया है क्योंकि बाजार में हर किस्म का ग्राहक आता है मगर ऑनलाइन खरीदी सिर्फ वही कर पाएगा जिसके पास स्मार्टफोन हो. फिर भी अभी बकरीद में समय है, इसलिए लग रहा है कि कुछ और बकरे बिक जाएंगे'.

online-bakra_072820041201.pngऑनलाइन हुई बकरों की बिक्री

बकरों को बेचने का ये नया तरीका खरीदारों के लिए बहुत हद तक सहूलियत बन गया है. खरीदार अपने मोबाइल पर अलग-अलग बकरों की फोटो और वीडियो देख कुर्बानी के लिए बकरा पसंद कर रहे हैं. वाट्सऐप ग्रुप्स पर कई तरह के बकरे हैं. लॉकडाउन लगा हुआ है, लिहाजा खरीदार बाहर न जाकर घर बैठे-बैठे ऑनलाइन बकरे को पसंद कर रहे हैं. हालांकि खरीदारों की बकरों के ऑनलाइन बिकने की वजह से कुछ परेशानियां हैं.

ऑनलाइन बकरे महंगे

भोपाल के ईदगाह हिल्स पर रहने वाले इमरान ने बताया, 'ऑनलाइन बकरा देखने में उसकी किस्म अच्छे से नहीं दिखती. ऊपर से ये भी पता नहीं चलता कि बकरे में कोई ऐब तो नहीं क्योंकि इस्लाम में ऐब वाले बकरों की कुर्बानी मना है. ऊपर से कई बकरा बेचने वाले बकरा तो ऑनलाइन बेच देते हैं, लेकिन इनकी डिलीवरी लेने तो बाहर जाना ही पड़ता है, तब पुलिस रोक देती है. जो सबसे बड़ी समस्या है वो ये कि ऑनलाइन बकरा थोड़ा महंगा पड़ रहा है जबकि बाजार में इतने बकरे होते थे कि वहां हर बजट का बकरा आप अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते थे.'

Advertisement

दरअसल, भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन है और इसी बीच 1 अगस्त को कुर्बानी का त्योहार बकरीद है. ऐसे में भले ही बाहर इस साल बकरों का बाजार नहीं सजा हो लेकिन डिजिटल इंडिया में बकरों की ऑनलाइन मंडी का नया कॉन्सेट जरूर शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement