बिहार विधानसभा चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उपेक्षा का आरोप लगाया है. JMM प्रवक्ता डॉ. तनुज खत्री के अनुसार, यदि वरिष्ठ साझेदार बातचीत नहीं करते हैं तो पार्टी बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है, क्योंकि उनका मानना है कि "झारखंड मुक्ति मोर्चा को कोई इग्नोर नहीं कर सकता है आज के डेट में." JMM बिहार की सीमावर्ती 12-15 सीटों पर अपनी दावेदारी कर रही है. देखें...