झारखंड ने क्रिकेटिंग वर्ल्ड में एक पहचान बनाई है. महेंद्र सिंह धोनी की वजह से क्रिकेटिंग क्षेत्र में जाने जाना वाले रांची से सौरभ तिवारी, वरूण एरोन समेत कई क्रिकेटर भारत की तरफ से खेल चुके हैं. रांची भारतीय क्रिकेट का नया नर्सरी बन चुका है. झारखंड की तरफ से खेलने वाले ईशान किशन का इंडियल टीम में सेलेक्शन होने पर बाद यहां की जनता काफी खुश है और जश्न मना रही है. देखिए ईशान किशन का लकी ग्राउंड, जहां से उन्होंने क्रिकेट खेलना किया था शुरू. देखें रिपोर्ट.